Valentine's Day Quotes

सीने से लगा लगा के, तुमको ये कहना हैं, मैं बस तुम्हारा हूँ, और अब तेरा होके रहना हैं |

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है|

आपके प्यार में पड़ कर नष्ट हो जाना अच्छा है बजाय इसके कि कभी हम आपसे प्यार न करें।

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे|

वापस लौट आया हैं हवाओं का रुख मोड़ने वाला, दिल में फिर उतर रहा हैं… दिल तोड़ने वाला|

हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है , क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया 

वो पूछते है हमें – क्या हुआ है तुम्हें ?  अब उन्हें कैसे बताये ? उन्हीं से मोहब्बत  हुई है

लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है; पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ, चाँद उसका एक टुकड़ा है

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो  तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है