आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…||

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। Happy Teachers day

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!! Happy Teachers day

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमन चरणों में गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना