सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं, क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं, क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं

मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसंबर है.. चाहे वही, अदरक वही, वही दिल में बवंडर है

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

नींद आने की दवाइयाँ हज़ार होगी न आने इश्क़ ही काफ़ी है

तुझे पा ना सके तो भी सारी जिंदगी तुझे ही प्यार करेंगे जरुरी तो नहीं जो न मिले छोड़ दिया जाए

अदा से इशारे से मोहब्बत से यु हक़ जता जाना लाज़मी है सनम तेरा दिल में यूँ समा जाना

तेरा एक नजर हमें यूँ देखना, हाय! मुझे घायल बना दिया तेरे रूप में इतना सादापन, तेरी सादगी ने कायल बना दिया

बस यूँ ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना जिंदगी में न सही मगर ,मेरी जिंदगी बने रहना