द कश्मीर फाइल्स पिछले हफ्ते शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई है. रिलीज होते ही फिल्म छाई हुई है. सभी इस फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं

द कश्मीर फाइल्स  विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित है

द कश्मीर फाइल्स अनुपम खेर, मिथन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्षन कुमार, पुनीत प्रासर स्टार हैं

द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों द्वारा कश्मीर विद्रोह के दौरान सहे गए क्रूर कष्टों की सच्ची कहानी बताती है।

कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला आख्यान है

फिल्म की पहले दिन की धीरे शुरुआत हुई, लेकिन फिर दूसरे दिन से फिल्म की रफ्तार बढ़ी

शुक्रवार- 3.25 करोड़ रुपये (700 स्‍क्रीन्‍स) शनिवार- 8.25 करोड़ रुपये (700 स्‍क्रीन्‍स) रविवार- 15 करोड़ रुपये (2000+ स्‍क्रीन्‍स) सोमवार- 15 करोड़ रुपये (2000+ स्‍क्रीन्‍स) मंगलवार- 17-18 करोड़ रुपये (2000+ स्‍क्रीन्‍स) पांच दिनों में कुल कमाई- 59.5 करोड़ रुपये

सोमवार- 15 करोड़ रुपये (2000+ स्‍क्रीन्‍स) मंगलवार- 17-18 करोड़ रुपये (2000+ स्‍क्रीन्‍स) पांच दिनों में कुल कमाई- 59.5 करोड़ रुपये

ऐसे ही information  पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये