Daagh Dehlvi

तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता 

Daagh Dehlvi

हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के 'दाग़' जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं 

Daagh Dehlvi

मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है मिरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है 

Daagh Dehlvi

वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था

Daagh Dehlvi

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे 

Daagh Dehlvi

आइना देख के कहते हैं सँवरने वाले आज बे-मौत मरेंगे मिरे मरने वाले 

Daagh Dehlvi

हमें है शौक़ कि बे-पर्दा तुम को देखेंगे तुम्हें है शर्म तो आँखों पे हाथ धर लेना 

Daagh Dehlvi

Read More