मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
ख़ामोश रात में सितारे नई होते, उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते, हम कभी ना करते याद आपको, अगर आप इतने प्यारे ना होते
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली सारी गली उनकी फिराक मे निकली इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है, इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में, हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में, हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं.. तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो.. कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये
वो मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखता है कि मुझसे ज्यादा hi मेरा ख्याल रखता है
ऐसे ही हिंदी शायरी पढ़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक
Read more