दिल उनके लिए ही मचलता है,ठोकर खाता है और सम्भलता है,किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
मैं सिर्फ यह जानना हूं कि आप एक राजकुमारी हैं
जो मेरे दिल पर राज करती हो।
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ
मेरे पास एक दिल है और यह सच है,
लेकिन अब यह तुम्हारा है
.मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे
कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज Propose Day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं
कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज Propose Day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम
हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं