अदिवी शेष की फ़िल्म 'मेजर' आप को दिल छू लेगी आइये जानते है 'मेजर' फ़िल्म की कमाई।
इस जून के महीने में बहुत सारी फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन की विक्रम के बाद अब मेजर भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है ।
'मेजर ' फ़िल्म मुम्बई 2008 पर हुए हमले के ऊपर बनी है। इस हमले ने पूरे देश को हिला के रख दिया था।
अदिवी शेष की इस फिल्म में मुंबई हमले में शहीद हुए आर्मी अफसर उन्नीकृष्णन के ऊपर आधारित है
इस फ़िल्म में उनकी सच्ची जीवन की कहानी को दर्शाया गया है ।उन्होंने कक्षा 6 में ही अपनी कटिंग आर्मी अफसर की तरह करवा ली थी
इस फ़िल्म ने हिंदी भाषा में 4 करोड़ और south इंडस्ट्री में 10 से 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है