हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
Learn more
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
Learn more
आज है महाशिवरात्रि आओं करे भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं जीवन के सारे पाप
Learn more
सारे जग में शिव हैं, हर जग में शिव हैं,
है वर्तमान शिव या भविष्य भी शिव है
Learn more
एक फुल, एक बेल पत्रं, एक लोटा जल की धार,
करदे सबके जीवन का उद्धार, जय भोले बम-बम भोले!
रना है तो समंदर में तैरो,
नदी, नालों में रखा क्या है,
प्यार करना है तो महाकाल से करो,
इन बेवफाओ में रखा क्या है।
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त है,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब लोगों का उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं