January 31, 2020

वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी, हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते.. वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी.

January 31, 2020

यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता कोई एहसास तो दरिया की अना का होता

January 31, 2020

बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश  की बूँद को इस ज़मीन से, यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है!

January 31, 2020

तुमको ग़म के ज़ज़्बातों से उभरेगा कौन, ग़र हम भी मुक़र गए तो तुम्हें संभालेगा कौन!

January 31, 2020

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई जैसे एहसान उतारता है कोई

January 31, 2020

तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ । तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ ।

January 31, 2020

आइना देख कर तसल्ली हुई हम को इस घर में जानता है कोई

January 31, 2020

तन्हाई अच्छी लगती है  सवाल तो बहुत करती पर,. जवाब के लिए ज़िद नहीं करती..

January 31, 2020

तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं

January 31, 2020

"खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते, बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते !"

January 31, 2020

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते

January 31, 2020

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता, हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

January 31, 2020

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

January 31, 2020

ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए बटन पर क्लिक कीजिये