gaama pahelwan

भारत में कुश्ती और पहलवानी सदियों से चली आ रही है. दारा सिंह, उदय चांडो जैसे कई ऐसे पहलवान हुए जिन्होंने देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया

ऐसे ही एक भारतीय पहलवान का नाम था-'गामा पहलवान'. इन्होंने अपनी जीवन की एक भी कुश्ती नहीं हारी

गामा पहलवान की डाइट जान रह जाएंगे हैरान

इस भारतीय  पहलवान  को रोज़  6 देसी मुर्गे और 10 लीटर दूध चाहिए होता था

गामा पहलवान का मूल नाम गुलाम मोहम्मद बख्श बट था

1200 किलो का पत्थर उठाया था

22 मई 2022 को उनका 144वां जन्मदिन था.

गूगल ने डूडल बनाकर उनके जन्मदिन को और भी खास बनाया था

गामा पहलवान ने अपने जीवन के 50 साल कुश्ती को दिए और कई खिताब जीते

गामा पहलवान की लंबाई 5 फीट 7 इंच और वजन लगभग 113 किलो था.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection