Doctor Strange 2 Box Office Collection Day 3

डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' का जादू बेअसर, तीन दिनों में न 100 करोड़ कमा पाई

डॉ. स्ट्रेंज का पहले ही सोमवार को सरेंडर, बॉक्स ऑफिस पर तिहाई से भी कम कमाई

doctor strange 2, फिल्म के बजट की बात करे इस फिल्म को 1722 करोड़ रूपये में बनया गया है 

doctor strange 2, फिल्म को पुरे देश में टोटल 2500  स्क्रीन पर release किया गया है 

शुक्रवार को जब यह फिल्‍म रिलीज हुई थी तो , अनुमान लगाया गया कि शायद यह 'केजीएफ चैप्‍टर 2' (KGF: Chapter 2) की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा देगी

अफसोस कि तीन दिनों में तगड़ी कमाई के बावजूद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह फिल्‍म 'रॉकी' की रफ्तार को छू भी नहीं पाई है।

पहले तीन दिनों में KGF 2 ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 139.45 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि सुपरहीरो 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज' ने 44 फीसदी कम कमाई की है