तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

मेरी मोहब्बत को इस तरह हां कहा उसने, मेरी मां को मां कहा उसने

मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसंबर है.. चाहे वही, अदरक वही, वही दिल में बवंडर है

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूं, मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं

लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का.. असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का

तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो , मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है

ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं।

मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं

मै दौड़-दौड़ के खुद को पकड़ के लाता हूँ… तुम्हारे इश्क ने बच्चा बना दिया है मुझे

सुना 👂 है आजकल तेरी 👉👸…☺‪ ‎मुस्कुराहट‬ गायब हो गयी है 😒 तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब 💏 आ जाऊँ

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है

ऐसे ही शायरी पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये