Instagram Captions

50+ सबसे Best Viral Instagram Shayari in Hindi

वायरल इंस्टाग्राम शायरी (Viral Instagram Shayari in Hindi) एक ऐसा माध्यम बन गया है जो सोशल मीडिया पर आसानी से प्रसारित होने वाली शायरी को लोगों तक पहुँचाता है। यह न केवल शब्दों का जादू है, बल्कि यह भावनाओं को सहजता से व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका भी है। ‘Viral Instagram Shayari in Hindi’ इस आर्टिकल का मुख्य विषय है, तो आइए इस प्रेम और शब्दों की दुनिया में एक नई देहरी की ओर बढ़ते हैं।

वायरल इंस्टाग्राम शायरी (Viral Instagram Shayari in Hindi) की विशेषता यहाँ तक है कि यह लोगों के दिलों की तरंगों को छूने वाले शब्दों की एक नई दुनिया को प्रस्तुत करती है। यह शायरी का एक ख़ास रूप है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुँचता है और उनके दिलों में एक संवाद जैसा प्रभाव छोड़ता है। हम इस ‘Viral Instagram Shayari in Hindi’ आर्टिकल में इसी आदर्श पर चर्चा करेंगे और देखेंगे कि कैसे इंटरनेट की दुनिया में शायरी ने नए मायने प्राप्त किए हैं।

Viral Instagram Shayari in Hindi क्या है?

जब हम किसी विचार, भावना या अनुभव को शब्दों में पिरोकर उन्हें सुंदरता से प्रस्तुत करते हैं, तो उसे शायरी कहते हैं। जब ऐसी शायरी को लोग सोशल मीडिया पर साझा करते हैं और वो वायरल हो जाती है, तो उसे वायरल इंस्टाग्राम शायरी कहा जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपकी भावनाओं को सहजता से व्यक्त किया जा सकता है और आपके पाठक आपकी रचनाओं के साथ सहमत हो सकते हैं।

आजकल, सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। विशेष रूप से इंस्टाग्राम ने हमें शायरी को एक नई दिशा देने का मौका दिया है। ‘Viral Instagram Shayari in Hindi’ नामक यह विशेष शायरी व्यक्ति के भावनाओं की गहराईओं में लहराते हैं और साथ ही उनके आत्म-स्वीकृति का काम भी करते हैं। इसका प्रसार व्यक्ति के विचारों को अन्य लोगों के साथ साझा करने का एक अद्वितीय तरीका भी बन गया है।

Viral Instagram Shayari in Hindi

“जब तक दिल ना हो ज़ुबां हो,
ये दिल की धड़कन रुकती नहीं।”

“तेरी आवाज़ की ख़ुशबू सा,
मेरे दिल को छू जाती है।”

“ज़िन्दगी के मायने तो तब समझ में आएंगे,
जब हम खुद को खो देंगे।”

“प्यार की राहों में तुझको पाकर,
जिंदगी का हर लम्हा ख़ूबसूरत लगता है।”

“अब नही होगी जरूरत तेरी मोहब्त की हमे,
कल जब थी तुम बड़े अहम में थे ।।”

“जानते नही हो हम कितने एटीट्यूड है,
जब पैदा हुए तो बाद नही की पूरे 2 साल तक”

“फसाया अपनो ने है लेकिन डरूंगा नही में,
इन कुछ हालातो से हार जाऊ, इस नहीं हूं में ।।”

“हम तो आज उस बाजी को खेलना पसंद करते है ।
जिसमे जीत का कोई रास्ता ना हो ।।”

“हमे तो अपनी किस्मत पर भरोसा कुछ इस कदर है,
हम हारि हुई बाजी को भी जीत लिया करते है”

“हो अपने दम पर और एटीट्यूड भी खूब,
लाइन में होती है ये इश्क़ विश्क सब हूर”

“हमारा अंदाजा तुम इस बात से ही लगा लो जनाब
हम बदल भी बड़ी शराफत के साथ लेते है”

“वैसे तो शरीफ हम बचपन से है । Dil तोड़ना लड़कियों ने
और कुछ लोगो की हड्डियां दोस्तो ने सिखाया है ।।”

“किस्मत को क्या दोष दूं साहब
जब अपने ही अपनी पे आ जाते है”

“धन भी है गन भी है भाई ।
तो थोड़ा जगह बना के रखी,
क्युकी ठोकने का जिगर भी है भाई ।।”

Viral Instagram Shayari in Hindi

उन्हे नजरंदाज करने का शोक है बहुत,
हमने भी उनके शोक पूरे करने में कसर नहीं छोड़ी

कभी कुछ इसलिए भी खामोश रह लेते है ।
बोलने लग जायेंगे तो धज्जियां उड़ जायेगी

हम सुखा नही पाए इन मीठे बोलने का तरीका ,
हम कड़वे ही अच्छे है मेरे दोस्त

कूनुन तो भाई बुरे लोगो के लिए है ।
अच्छे लोग तो अवि मर जाते है।।

ख्वाहिशे और इंसान के बीच ,
बेचारी ज़िंदगी खामखा फस जाती है

जो भगवान को थामे रखता है ,
ज़माना उसके हाथ से अपने आप छूट जाता है

कोशिश करने की सोचो ना की जीतने की सोचो ,
हमेशा चलने की सोचो ना की रुकने की सोचो

जो जैसा है उसे वैसा अपना लोगे ,
तो जो जैसा नहीं है उसे वैसा बनाना नहीं पड़ेगा

तुम जीने के जोश से भर जाओगे ,
वक़्त है कि मुश्किलों से खाली हो जाएगा

Read More: – Gulzar Shayari In Hindi

नज़र सही है मगर नज़रिया गलत है ,
ज़िंदगी सही है तुम्हारी इच्छाओ का दरिया ही गलत है

भरोसा खुद पर भी करोगे , तो ताकत बन जाएगा
मगर सिर्फ औरो पे ही करोगे , सबसे बड़ी कमज़ोर बन जाएगा

ज़िंदगी बेरंग नहीं होती ,
तुम्हारे ही रंग ढंग
ज़िंदगी जीने के नहीं होते

खामोशी से झेल लिया करो ज़िंदगी के गमो को ,
जितना शोर करोगे उतना ज़्यादा रुलाएंगे

मन जितना पक्का रहेगा ,
जीवन उतना हल्का रहेगा

लफ्ज़ ऐसे बोलो ,
जो बोलने के बाद
तुम्हारे कानो में ना सुनाई दे

कतार में खड़े है खरीदने वाले ,
ये जानते नहीं कि खुशिया बिकाऊ नहीं है

लम्बी छलांग मारने के चक्कर में ,
इंसान मंज़िल कि और छोटे कदम बढ़ाने में ही रुक जाता है

जो विचारो से स्वतंत्र रहता है ,
खुशिया उसकी कैद में रहती है

ज़िंदगी एक आईने की तरह है ,
आप मुस्क़ुअरोगे तो
ये भी मुस्कुराएगी

हर संकट कट जाता है ,
जब ध्यान संकट से हट जाता है

जो हर हाल में जीने का आदी बन रहा है ,
वो ज़िंदगी के खेल का माहिर खिलाडी बन रहा है

जो कोशिशों का दीया जलाता रहेगा ,
वो कामयाबी का उजाला
अपनी ज़िंदगी में करता रहेगा

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!

Read More: – Motivational Quotes in Hindi

क़ानून 🤟तो सिर्फ बुरे लोगों🤓 के लिए होता है😜!!
अच्छे🖕 लोग तो शर्म🙄 से ही मर जाते👍 हैं !!

दुनिया 😎 जिस मुकाम पर 😌😌 झुकती है !!
हम 💂 वहाँ खड़े रहना 😎 पसंद करते 🔥 है !!

कुछ लोग दिखावे की शान रखते है
तलवार की औकात नही और मयान रखते है

हर चीज हद में अच्छी लगती है
मगर तुम बेहद अच्छी लगती हो

कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है के
हर चीज से पहले उसी का ख़्याल आता है

अपनी ज़िंदगी में मुझ को करीब समझना
कोई ग़म आए तो ग़म शरीक समझना

हजार लोग, हजार बातें
सवाल एक, जवाब तुम

इश्क़ पर मुक़दमा करके क्या मिला जाएगा
हुस्न को पकड़ो यही फ़साद की जड़ है

तुम्हारे वास्ते रखे हैं मैंने दो तोहफ़े
दिल इब्तिदा के लिए जान इंतिहा के लिए

तू ज़िंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश ना कर
चलते वक़्त के साथ तू भी चल, बदलने की कोशिश ना कर

मिले तो हजारों लोग थे जिंदगी में
पर वो सब से अलग था जो क़िस्मत में नहीं था

बहुत कहा था तुझसे मुझे अपना न बनाओ
अब अपना बना लिया, तो तमाशा ना बनाओ

मैं कतरा-कतरा फ़ना हुई
मैं ज़र्रा-ज़र्रा बिखर गई
ऐ ज़िंदगी तुझसे मिलते-मिलते
मैं अपने आप से बिछड़ गई

“आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..”

“बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…”

“आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ”

“रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी”

“तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ”

“मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !”

“तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”

“अगर अलग दिखना है
दुनिया की इस भीड़ में,
तो वह करके दिखाओ,
जो हाथों की लकीरों में लिखा ही न हो”

“अगर अलग दिखना है
दुनिया की इस भीड़ में,
तो वह करके दिखाओ,
जो हाथों की लकीरों में लिखा ही न हो”

“तेरे सिवा कोई नहीं था प्यार,
शायद इसी बात का फायदा उठाया तूने”

“ज़िन्दगी है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया,
जिसको माँगा था दिन रात दुआओ में,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.”

“चलते चलते बस यही सोचते है मेरे कदम,
की किस तरफ मुड जाऊ तो मुझे तू मिल जाये.”

“आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे ,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे”

“इतना ऐटिटूड मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा ख़राब रहता है”

“किसी को गलत समझने से पहले एक बार
उसके हालात जानने की कोसिस जरूर करो”

Read More:- Short Attitude Captions For Instagram in Hindi

Your favorite Quotes

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

short attitude captions for Instagram
Instagram Captions attitude captions

Best 150+ Short Attitude Captions For Instagram in Hindi 2023

Short Attitude Captions For Instagram 2023:- हेलो दोस्तों, आज इस पोस्ट में मैं इंस्टाग्राम कैप्शन कोट्स के बारे में बताऊंगा।
Nature Captions for Instagram
Instagram Captions Nature Captions

50+ Best Nature Captions for Instagram: Bringing the Beauty of the Outdoors to Your Feed

In this age of digital screens and urbanization, the allure of the natural world is stronger than ever. Many individuals
Sunday Serenity: Inspiring Quotes for a Relaxing Day Best Bangla Sad Shayari Gulzar Shayari In Hindi Instagram Viral Sad Shayari Instagram Viral Shayari