Sad Status in Hindi For Facebook:- आजकल फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने हमारे जीवन के हर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना शुरू किया है। यह एक ऐसा स्थान है जहाँ हम अपने विचारों, दिल की बातों और भावनाओं को साझा कर सकते हैं। जिंदगी में कई बार हम खुशियों के साथ-साथ दुखों का सामना भी करते हैं। इसलिए इस लेख में हम आपके लिए “फेसबुक के लिए दुखभरे स्थिति” के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप अपने भावनाओं को साझा करने के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
दिल की बातें शब्दों में:
दुखभरी स्थितियों के लिए आप शब्दों का उपयोग करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। फेसबुक पर एक दुखभरी स्थिति शेयर करने से आप दोस्तों और परिवार के साथ अपने विचारों को साझा कर सकते हैं और साथ ही आपको उनसे साथीपन की भावना भी होगी।
कविताओं का उपयोग:
कविताओं के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को और भी गहराईयों तक पहुँचा सकते हैं। एक दुखभरी कविता आपके दिल के गहरे संवाद को दुनिया के साथ साझा करने का एक सुंदर तरीका हो सकता है।
स्टेटस में फोटो के साथ:
अक्सर एक पिक्चर हजार शब्दों से भी ज्यादा कह सकता है। आपकी भावनाओं को सहारा देने के लिए किसी दुखभरे फोटो के साथ स्थिति शेयर करना एक अच्छा विचार हो सकता है।
उद्धरण और विचार:
आप किसी उद्धरण या विचार के माध्यम से भी अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। दुखभरे उद्धरण और विचार आपके दोस्तों और अन्य फेसबुक परियोजनाओं को आपके साथीपन की भावना प्रदान कर सकते हैं।
म्यूजिक के साथ:-
गीतों की भावनाओं को व्यक्त करने का एक और तरीका है म्यूजिक का उपयोग करना। कोई दुखभरा गीत आपकी भावनाओं को और भी महसूस कराएगा और आपके दोस्तों को भी आपसे जुड़ने में मदद करेगा।
Best Sad Status in Hindi For Facebook
“जख्म तो भर जायेंगे आज नही तो कल।
पर ऐ जिन्दगी जो तुने अपनों से सबक दिया है।
उनका कोई मरहम नही”
माना की तेरे प्यार का मैं मालिक नहीं,
पर किरायेदार का भी कुछ हक तो बनता है
![]() |
“ए जहा-ए-कुदरत इतना कर्म कर दे
की वो जख्म देने से पहले जख्म को परख सके”
![]() |
“आज कोई खून का कतरा कतरा भी मांग ले तो गम नहीं हमारा
मेरे यार ने मुस्करा कर मुझको पलट कर देखा है”
“गजब तरीका आजमाते हैं दुनिया वाले मुस्कराकर मिलते हैं
सिर्फ हमको रुलाने के इरादा दिल में दबा कर”
“मेरी जान नहीं है शहर में मेरे
कैसे मै उसका दीदार करू
अब तो वो आने से रही?
मगर उसने कहा है
की थोड़ा इंतजार करू”
“हुजूर इतना भी तो ना इतराए
कुछ तो रहम हम पे भी खाइए”
“जरा सी मुस्कुराहट हमारे लिए भी तो बिखराए
हम भी राहो में सिर्फ तुम्हारे लिए ही खड़े
यूं तो तुम ना इठलाइए
कुछ हमारी भी सुनिए कुछ अपना हाल सुनाइए
मोहब्ब्त हो गई तुम्हारी अदाओं से तुम्हारे नाम से भी
अब तो इस गरीब के इश्क को कबूल फरमाइए “
“है जो मैंने,वो तू कभी न खो पाएगा
हुआ था जैसा मैं तेरा,
तू कभी न किसी का हो पाएगा “
“अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे”
“अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो
‘कायर’,
बताऊँ तो ‘शायर’”
“कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो”
“इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही”
“सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें”
“दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी”
“वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी”
“अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है”
“जानता हूँ तेरा इश्क़ मेरी बर्बादी है
फिर भी तुझसे मिला हर दर्द मंजूर है
तुझे देखके रूह को सुकून मिलता है
तेरा मुझसे कोई रिश्ता तो जरूर है”
“लोग बेरहम हो गए हैं इस जमाने के
सताना भी उसी को चाहते हैं
जो सताया हुआ होता है”
“टूटे हुये सपने को सजाना आता है
रूठे हुये दिल को मनाना आता है
उसे कह दो हमारे जख्म की फ़िक्र ना करे
हमे दर्द में भी मुस्कुराना आता है”
“रोज दे तू एक नया जख्म ऐ ज़िंदगी
हमने तो हंस के जीने की, ज़िद ठानी है
रोज गिरेंगें, फिर खड़े होंगे,
हमने कहा अभी हार मानी है”
“अब टुट गया दिल तो बबाल कया करे
खुद ही किया था पसन्द अब सवाल कया करे”
“दर्द से दोस्ती हो गई है दोस्तों।
जिंदगी बे रंग हो गई है दोस्तों।
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा।
मगर दुर तक तो रोशनी हो गई हे दोस्तों।”
“अपनी बेबसी पर हम को रोना आया।
हमे दुसरो ने नही अपनो ने आज़माया।
हम ने हर दोस्त की तन्हाइयों को दूर किया।
लेकिन खुद को हर मौड पर तन्हा पाया”
“जब कभी मै खुद को समझाऊ कि तू मेरा नहीं
मुझ में कोई चीख उठता है नहीं ऐसा नहीं है”
“कब निकलता है कोई दिल में उतर जाने के बाद
इस गली का कोई दूसरा रास्ता नही है”
“तुम समझते हो बिछड़ जाने से मिट जाता है इश्क
तुम को इस दरिया कि गहराई का अंदाजा नहीं है”
“दस्तूर- ऐ -वफ़ा समझो या उसूल-ऐ-ज़माना …
कुछ तुम बदल रहे थे.,.कुछ हम बदल गये…”
“तुम ज़रा हमारी रूह की गहराई में क्या डूबे
हम तो तन्हाई में ही डूब कर रह गए”
“यकीन तो है कि
वो मुझे पढ़ती होगी…
शक ये कि वो
पहचानती भी होगी”
“इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा की हमे
भी मोहब्बत हो,
लेकिन तुम्हारी एक नज़र ने
हमे नीलाम कर दिया…”
“जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया,
आंखों में आंसू थे पर रो नहीं पाया,
एक रोज़ उसने कहा कि हम मिलेंगे ख्वाबों में,
और किस्मत तो देखो उसी रात मैं सो नहीं पाया”
“इश्क रूहानी हो तो ही इज़हार करना
भुख जिस्म का हो तो किनारा कर देना ”
“किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला ,*
बेशक कमियाँ होगी,पर ख़ूबियाँ भी तो होगी !”
“तुम दिल का नूर हो
बेशक हमसे दूर हो
तुम अब भी आस पास हो
मेरा जब भी मन उदास हो
तुम हृदय की गहराई में हो
तुम दिल परछाईं में हो
तुम हर दिल में घर कर गए हो
तुम रूह तक उतर गए हो
तुम बिन जीवन अधूरा है
शरीर तो मात्र नमूना है
तुम रोम रोम में बसते हो
तुम मेरे अंदर हंसते हो
दिल में बैठ कर तुम बस अपनी बात कहो
दुआ है मेरी तुम जहां भी रहो बस खुश रहो”
“बेदाग है ज़माना एक दागदार हम ही हैं
एक फर्क इतना और भी है हमारे दरम्यान
लोग पानी से खुद को साफ करते हैं
और हम अश्कों से खुद को धोते हैं..!!”
“गैरत इतनी है कि….
अपने लिए किसी दर पर झुका नहीं.,
बेगैरत इतना हूँ …
कि तेरे लिए कोई दर छोड़ा नहीं..”
“यों मुस्कुराए के गुलज़ार
हमे बहुत सताते हो
दिल का मर्ज तो जानते हो
फिर इलाज क्यों नहीं बताते हो”
“नही है पसंद मोहब्बत मे मिलावट मुझको..
अगर उसे मेरा ख्याल है ,
तो ख़्वाब भी मेरे देखे..”
“झूठ बोलने लग जाऊं तो सिर पर बैठा लेंगे दुनिया वाले
” तुम्हारा प्यार फरेब है ” इतना सा सच बोला तो
धिक्कारा जाने लगा”
“शातीर है वो ;
बहुत ख्याल रखती है
वो आपने दिल की
कभी इधर नहीं तो कभी उधर दिल लगा लेती है”
“अंदाज़ ए अटखेलियों क्या बताएं उसकी
वो दिलो को उछाल कर फुटबॉल
खेलने का शौक पूरा करने के शौकीन हैं”
“लौट जाने दो ना मुझको फिर से गमों की दुनिया में
चमक जमाने वालो कि मुझको और भी रुलाती है
मै अपने गमों के आशियाने में ही ठीक हूं
कम से कम लोगो की नसीहत फ़ालतू की सुननी तो नहीं पड़ती “
“छोड़ जाना होता है लोगो को तो ज़िंदगी में
आते क्यों है..
खुशी दे नहीं सकते तो बेदर्द रुलाते क्यों है
हम तो सिर्फ प्यार के बदले प्यार मांगते रहे
वो गमों की सौगात दे जाते क्यों है..
नहीं होती है दिल से मोहब्बत तो फिर
झूठा प्यार जताते क्यों है..
नहीं रहना होता है बन कर अपना तो
हमको यूं सताते क्यों है..!!”
“नहीं फुरसत यकीन जनों हमें कुव्ह और करने की
तेरी बातें तेरी यादें बहुत मफ्स्रूफ़ रखती है”
“इस दुनिया में वफ़ा करने वालो की कमी नहीं है
बस उसी से हो जाता है जिसे अपने की क़दर नहीं”
‘ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।’
‘ज़िन्दगी में बस तेरा साथ चाहिए,
तेरा साथ न मिले तो ये ज़िन्दगी ही नहीं चाहिए’
‘जरूरी तो नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,
जरूरी तो नहीं कि इंसान अच्छा और खूबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वह इंसान है जो आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरुरत हो’
‘मिले थे एक अजनबी बनकर,
आज मेरे दिल की जरूरत हो तुम’
मन की लिखूँ तो शब्द रूठ जाते है
और सच लिखूँ तो अपने
रूठ जाते है
तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या
हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता
वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता
“जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर”
“बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है”
“दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं “
“आईना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे,
मेरे अपने मेरे होने की निशानी मांगे”
“हो तो रही है बेताबिया उधर भी ये हम जानते हैं
मगर सिर्फ दोस्ती का चोला ओढ़कर कहते हैं
बाते करते रहेंगे मगर प्यार नहीं है”
“इसिलिये भी करता हु तेरा जिक्र अक्सर गजलो मे
वो भी देखेगा तुझे जिसने तुझे देखा नहीं है”
“एक ख्याल हूँ तुम्हारा कब तक मुझे याद रखोगे,
भूल ही जाओगे जब सिरहाने नये ख़्वाब रखोगे”
अंत में :- फेसबुक के जरिए आप अपनी भावनाओं को साझा करके अपने साथीपन को बढ़ावा दे सकते हैं और उन्हें आपके साथ हर पल में होने का आनंद उठाने का मौका मिल सकता है। याद रखें, दुःख और खुशियाँ जीवन के अवश्यक हिस्से हैं और आपके दोस्त और परिवार सदैव आपके साथ हैं, चाहे आपकी स्थिति कुछ भी हो।
Read More:-
Short Attitude Captions For Instagram in Hindi 2023
Motivational Quotes and Free HD Wallpapers and Images