“Sad Shayari” एक “Emotional Shayari” है , शायरी एक माध्यम है जिसके माध्यम से अपने दिल की बात को बिना कहे बताया जाता है। कोई बार ऐसा होता है की प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपनी भावनाओ को व्यक्त नहीं कर पता है तो इस सामग्री के साथ हम आपके प्यार को व्यक्त करने में आपकी मदद करेंगे। प्रेमी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उदास शायरी का उपयोग कर रहे हैं। Sad Shayari दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध कविता है। भारत में ऐसे बहुत कवी है जिन्होंने sad शायरी लिखी है, जैसे की गुलज़ार शाहब , राहत इन्दोरी , कुमार विश्वाश , इन्होने ने कमाल की कविताये लिखी है जोकि जीवन पर निर्भर करती है।
Sad Shayari का इस्तेमाल हम तब करते है जब हमें कोई छोड़कर चला जाता है या फिर तब करते है जब हम बहुत अकेले होते है , या फिर किसी ने हमरा दिल दुखाया होता है या फिर बहुत कारण हो सकते है Sad Shayari से हम अपने दिल की बात बिन कहे कह सकते है। ये एक वो जरिया है जिसे अपनी भावनाओ को किसी दूसरे के साथ बाटते है।
यदि आप इंटरनेट पर सैड शायरी की खोज कर रहे हैं, तो आज मैं आपके साथ हिंदी और अंग्रेजी में उदास शायरी संग्रह साझा करने जा रहा हूं। में यहाँ पर बहुत सारी शायरी शेयर करुगा जैसे की “Hindi Best Sad Shayari” “Hindi Best Love Shayari”, “Best Whatsapp Love Status For Whatsapp”, “Dosti Shayari”, “Attitude Shayari”,”Facebook Status Shayari”, इस शायरी को अपने प्रेमी , प्रेमिका , दोस्तों आदि को शेयर कर सकते है।
मैं यहाँ पर कुछ शायरी शेयर करुगा , जिसे आप शेयर करके अपने दिल के दर्द को काम कर सकते है।
मोतियों से पिरोया मोहब्बत को मैंने
“मोतियों से पिरोया मोहब्बत को मैंने
बस भूल इतनी हुई धागा कच्चा चुन लिया मैंने”
![]() |
sad shayari images |
Ishq ki Hmare Bas Itni Hi Kahani Hai: Sad Shayari
“इश्क़ की हमारे बस इतनी सी कहानी हैतुम बिछड़ गए हम बिख़र गएतुम मिले नहीं औरहम किसी और के हुए नहीं“
![]() |
sad shayari in Hindi |
Jab Kabhi Fursat Mile Mere Dil ka : Very Sad Shayari
“जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो”
![]() |
very sad shayari |
Utar Fek Di Usne Tohfe Mein Mili Payal: Very Sad Shayari
“उतार फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनकेगी तो याद आ जाऊँगा मैं”
![]() |
Very sad Shayari |
Ab Aaine ke Aage Nhi Jata Hun: Sad Love Shayari
“अब आईने के आगे नहीं जाता हूँ
उसका नाम सुन के सँवर जाता हूँ
वो शायद इसलिए खुश होती मुझे नींद में देखकर
मैं ऐसे सोता हूँ जैसे मैं मर जाता हूँ ”
Mujhe Uske Aanchal Ka Ashiyana Na Mila : Sad Shayari
” मुझे उसके आँचल का आशियाना न मिला,
उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना न मिला,
कह दिया उसने मुझको ही बेवफा…
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना ना मिला”
![]() |
sad love shayari |
Yadd Rhega Ye Daur bhi Humko
“याद रहेगा ये दौर हमको भी उम्र भर के लिए,
कितना तरसे है जिंदगी में एक शख्स के लिए”
![]() |
Very Sad Shayari in Hindi |
Hosh Uad Gye the Jb Pahli
“होश उड़ गए थे जब पहली मर्तबा देखा था उसको
अब तक होश में नहीं हूँ ,
न जाने कौन सा नशा करा दिया है ”
![]() |
sad love Shayari |
Jinse Naraj Tak Na Hote the
“जिनसे नाराज तक ना होते थे
आज उनसे जुदा हो गए”
“किसी ने सच कहा है
अपनी तक़दीर की आजमाइश न कर
अपने गमों की नुमाइश न कर
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा
रोज़ रोज़ उसे पाने की ख्वाशिश न कर”
![]() |
sad shayari |
Jab Bhi Kisi ko Chahane Ka Sad Shayari
“जब भी किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल में बस तेरा ख्याल आया”
जाओ ढूंढ लो हमसे ज़्यदा चाहने वाला Best Hindi Sad Shayari
“जाओ ढूंढ लो हमसे ज्य्दा चाहने वाला,
मिल जाए तो खुश रहना और
न मिले तो हम फिर भी तुम्हरे है”
![]() |
Hindi sad shayari |
“सस्ते में लूट लेती है
ये दुनिया अक्सर उन्हें
जिन्हें खुद की
कीमत का अंदाज़ा नहीं होता”
![]() |
zindagi sad shayari |
“जान गया वो हमें दर्द में भी,मुस्कराने की आदत है,इसलिए वो रोज़ नया दुःख,देता है मेरी ख़ुशी के लिए।”
![]() |
sad shayari image |
“कुछ बयां कर देता हूँ,
कुछ छुपा लेता हूँ,
में मुस्कान से ही,
खुद को मना लेता हूँ”
![]() |
very sad shayari in hindi |
“मेरी ख़ामोशियों में भी फ़साना ढूढ़ लेती है
बड़ी शातिर है दुनिया
मजा लेने का बहाना ढूढ़ लेती है “
![]() |
sad shayari in hindi |
Hum Bikhar Gye Sad Shayari in Hindi
“कुछ दाग लगने लगा है अपनी सवेरो में
रोशनी की बात तो करने लगे है
जिन्हे मुलाकात पसंद थी अंधेरो में”