Hindi Shayari Sad Shayari

Best 150+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi:- हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए बेहतरीन टॉप Sad Quotes लेकर आए हैं। ये sad poetry आपकी भावना को दिखाने में मदद करते हैं। ये two line sad Shayari in Hindi आप अपने को send कर सकते है। जब आप का मन उदास हो तो आप इन शायरी को पढ़ सकते है। हिंदी शायरी बिना कुछ कहे एक दूसरे के मन को जान लेती है। 

जब हम जिंदगी में कभी कभी उदास महसूस करते हैं और अपनी इस उदासी को किसी के सामने व्यक्त करना चाहते हैं। इसलिए Sad Shayari सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने भीतर के दुःखो को साझा करने का सबसे अच्छा आईडिया है। हमारे इस पेज पर हिंदी में sad Shayari का एक बहुत बड़ा संग्रह है। आप अपने मूड के अनुसार शायरी चुन सकते हैं और आप इसे Facebook, WhatsApp , इंस्टाग्राम पर send कर सकते है।

[ez-toc]

दिल को छू लेने वाला Sad Quotes यहां दिए गए हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड ने आपका दिल तोड़ा है तो आप ये sad Shayari पढ़ सकते हैं। आपकी प्रेमिका के साथ संबंध तोड़ने के बाद, ये Sad Shayari आपको बेहतर महसूस करने में मदद करेंगे। इसके अलावा यहां पर Love Quotes, Motivational Quotes, Gulzar Quotes और बेवफा Quotes दिए गए हैं। यहाँ  पर Breakup  Shayari in Hindi से लेकर Very heart touching sad Shayari in Hindi में दी गई है

Latest Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी

“खूबसूरती सांवले रंग में है ,
गौरे तो आज़ादी से पहले भी
बेवफ़ा थे और आज भी है”

sad Shayari in Hindi

“तुम आओ और कभी दस्तक तो दो
इस दिल पर
प्यार उम्मीद से काम हो तो सज़ा ऐ
मौत दे देना”

सच कहा था किसी ने की तनहाई में जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है “

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी

कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं

क्यु रोते हो उसकी याद में जो तुम्हारा था ही नहीं
आंसुओं से अगर तकदीर बदलती तो
आज भी वो शख्स आपके साथ होता….!

अब इससे बडी चाहत और क्या होगी…..
तुम नहीं हो मेरे नसीब में
फिर भी बेपनाह चाहते है हम आपको

उसका वायदा भी अजीब था की उम्र भर साथ निभाएंगे
हमने ये भी नही पूछा की मोहब्बत के साथ या यादो के

 

वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो ‘झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता ।

 

सोचता था दर्द की दौलत से
एक मैं ही मालामाल हूँ
देखा जो गौर से तो हर कोई रईस निकला

 

आज हम दर्द बन गए उनके लिए
जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे

किसी को कोई एहसास नहीं होगा
तुम्हारे रोने से इससे अच्छा है
की खुश रहे कुछ ऐसा करें जिससे
वो रोये आपको ना पाकर

 

सुन कर तमाम रात मेरी दस्ताने ग़म,
वो मुस्कुरा के बोली बहुत बोलते हो तुम।
अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे,
तेरा ग़म है तेरे कहने से चला जायेगा।
सुकून न दे सकीं राहतें ज़माने भर की,
जो नींद आई तेरे ग़म की छाँव में आई।
ग़म-ए-इश्क का मारा हूँ मुझे न छेड़ो,
जुबां खुलेगी तो लफ़्ज़ों से लहू टपकेगा।

 

तकलीफ तो होती है मगर मुस्कुराना जनता है…..
तकलीफ तो होती है मगर
मुस्कुराना जनता है…
और तुम्हारे ना होने का गम ….
तुम्हारे ना होने का गम…
छुपाना भी जनता है…

 

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नहीं,
मोहब्बत अजनबी होकर बड़ी तकलीफ देती है।
एक न एक दिन मैं ढूँढ ही लूंगा तुमको,
ठोकरें ज़हर तो नहीं कि खा भी ना सकूँ ।

 

इक नाम क्या लिखा तेरा साहिल की रेत पर,
फिर उम्र भर हवा से मेरी दुश्मनी रही।
बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,
बेशक ये ख्वाब था मगर हसीन कितना था

 

किस्मत से हार गए
वरना
मोहब्बत तो सच्ची थी

 

बरबाद कर देती हैं मुहब्बत
हर मुहब्बत करने वाले को
क्योकि इश्क हार नहीं मानता
ओर दिल बात नहीं मानता

 
 

 

मेरी आँखों को सुकून दिला जाओ न
अपने प्यार का अहसास करा जाओ न
ये दूरियाँ कहीं मेरी जान न
निकाल दें मेरी जान अब तो मिलने आ जाओ न

 

वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपनों से दूर रहें
पर हालात एक दूसरे को मजबूर कर देता है

 

फिर छत से इशारा करना है,
इस दिल को आवारा करना है
सब जख्म पुराने सूख गए
मुझे प्यार दोबारा करना है ।।

 

सलीके हमें भी आते है उन्हें कब्ज़े में करने के,
मुर्शिद उनसे कहदो अपनी अदाओं पर गुरूर न करें…!

 

कोई मुझे मेरी तरह चाहे तो बात है,
वरना मुझे नहीं लगता कि, इश्क में कोई खास बात है…!

 

कोई मुझे मेरी तरह चाहे तो बात है,
वरना मुझे नहीं लगता कि, इश्क में कोई खास बात है…!

 

चलो एक poem सुनाते है
एक आदत थी रिश्ते निभाने की
कोई दूर जाए फिर भी पास बुलाने की
लोग छोड़ते रहे फिर भी हम पकड़ते हैं
रिश्तों की कद्र के लिए वो ना पकड़े फिर
भी हम पकड़ते रहे। याद बस हम उतना आए
जब जब हमने याद किया
रिप्लाई बस इतने आए जितना हम ने सवाल किया
कद्र की शाम ढलती गई जोड़ भी कमजोर पड़ती गई टूट
ना जाए रस्सी शांत हो गए हम तब लोगों को लगा कि
बेपरवाह हो गए हम हो गए चलो अब अपने लिए कुछ ढूंढ कर लाते हैं
बेपरवाही से सही अब रिश्तो में थोड़े लापरवाही दिखाते हैं

 


सोचते थे कि उनसे बिछड़े तो मर जाएंगे,
गजब का वहम था, बुखार तक न आया… !!

 

शोहरत की भूक हम को कहाँ ले के आ गई.
हम मोहतरम हुए भी तो किरदार बेच कर

 

महफ़िल में ना आऊँ तो महफ़िल में जान कैसे आए
मैं ख़ुद ग़ज़ल हूँ, मैना गुनगुनाऊँ, तो बात कैसे आए…

 

कलम से दिलकी आवाज लिखता हु
गम जुदाई के अन्दाज से ब्या लिखता हु
रुकते नही आसु जब उसकी याद मे अलफाज लिखता
हमारे शहर आ जाओ हमेशा बरसात रहती हैं
यहां कभी बादल बरसता हैं तो कभी आँखे

 

तुमसे बिछड़ के भी_मुकद्दर के हो गए___
फिर जो भी दर पे मिला है—उसी दर के हो गए

 

काट कर ग़ैरों की टांगें, खुद लगा लेते हैं लोग
इस शहर में इस तरह भी क़द बढ़ा लेते हैं लोग

 

अरे ताले लगवा दो मोहब्बत की यूनिवर्सिटी को”,
” हर आशिक की डिग्रीयहाँ फ़र्जी निकल रही है

 

खुदा करे की जिंदगी में यह मुकाम आए
मुझे भूलने की दुआ करो उस दुआ में तेरा नाम आए

 

अपनी आखरी सांस भरने से पहले।
थक कर कुछ गलत करने से पहले।
तुम लौट आना अपने खेरियत पूछने से पहले।

मोहब्बत में किसी का इंतजार मत करना,
हो सके तो किसी से प्यार मत करना,
कुछ नहीं मिलता मोहब्बत कर के,
खुद की ज़िन्दगी बेकार मत करना।

कि तेरी यादें आज भी उन पन्नों में दर्ज है
जिस किताब को मेरे आंसुओं ने लिखा था….

मेरा वक्त जता रहा है दुख मेरा
यार बेवफा निकाला राजा मेरा

यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर,
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये….

इतना भी हमसे नाराज़ मत हुआ करो,
बदकिस्मत ज़रूर हैं हम मगर बेवफा नहीं।

 

तुम पुछो और मैं ना बताऊँ, अभी ऐसे हालात नहीं …….
बस एक छोटा सा दिल टुटा है, और कोई बात नहीं

 

तुम आए थे, पता लगा… सुन कर अच्छा भी
लगा…. पर गेरों से पता चला, बेहद बुरा लगा ….

Latest Short sad Shayari in Hindi

सीख रहा हूँ धीरे धीरे तेरे शहर के रिवाज,
जिससे मतलब निकल जाए उसे जिंदगी से निकाल देना

 

कभी जिन्दगी का ये हुनर भी
आजमाना चाहिए, जब अपनों से जंग हो,
तो हार जाना चाहिए

 

यकीनन ” मुझे आज भी इश्क है तुमसे ।
बस अब बयाँ करने की आदत नही

 

हमारा दिल बहुत ज़ख़्मी है लेकिन….!
मुहब्बत सर उठा के जी रही है..

 

झूझती रही…
बिखरती रही
टूटती रही…..
कुछ इस तरह ज़िन्दगी रही !

 

कभी आवाज में कशिश थी कभी नजरो में नशा था,
फिर जो तेरा असर होने लगा होश मै खोने लगा ..

 

तू सब देख
मैं सितम देखता हूँ..!!

 

ये जो हर मोड़ पे आ मिलती है मुझसे,
ये बदनसीबी मेरी
दीवानी तो नही ?

 

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है

 

दोनों ही बातों से तेरी, एतराज है मुझको,
क्यूँ तू जिंदगी में आई, और क्यूँ चली गई

 

जीने के आरजू में मरे जा रहे है लोग,
मरने के आरजू में जिया जा रहा हु में.

 

लिखने चले थे कुछ ख्याल,,,
जाने कब वो शायरी बन गई…

 

तुम तो मुझे रुलाकर दूर चले गये..
मैं किससे पूछें मेरी खता क्या है..

 

मर रहे है पल पल तेरी यादों में,
दम नहीं था सनम तेरे वादों में

 

तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई
और वजह होगी…
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं

 

रात की सीढ़ी पर चढ़कर…
आसमां से कुछ सपने उतारने हैं

 

रुका हुआ है वो रास्ता आज भी वहाँ… ।
ठहरे थे साथ तुम्हारे हम, एक पल जहाँ

 

क्या क्या नहीं बदला तेरे जाने से…
बस एक मेरे सिवा !!

 

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है…..
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है

 

बहुत दिन हुए तुमने, बदली नहीं
तस्वीर अपनी!
मैंने तो सुना था, चाँद रोज़ बदलता हैं चेहरा अपना!!

 

मेरी तमन्ना न थी तेरे बगैर रहने
की …. लेकिन
मज़बूर को ,मज़बूर की ,मजबूरिया.. मज़बूर कर
देती है

 

सिर्फ इतना सा बता दो हमें,
के किस तरह से पा लें तुम्हें..!

 

सिलसिले यूँ ही ग़ुस्से में तोड़े नहीं जाते..
दिल की गहराईयों में हो तुम..
तुम ये बात अब मान क्युँ नहीं जाते.. !!

 

अच्छा हुआ के उसने ही तोडा रिश्ता,
मेरे अंदर तो ऐसा होंसला नहीं था…

 

बहोत कहा तुमने
बहोत सुना हमने
बहोत समझाया भी
पर न माने तुम..
चलो अब ख़त्म हुआ सब कुछ
लो हो जाओ ख़ुश अब “तुम” !!

 

सौदेबाजी का हुनर कोई उनसे सीखे,
गालों का तिल दिखा कर ,सीने का दिल ले गयी

 

जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही सवाल
किया मुझसे,
तुमने क्यों की मुहब्बत तुम तो समझदार थे…!!

 

बस इतना सा असर होगा हमारी यादों
का….
कि कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे…

 

माना कि इस दुनिया में हर शख्स ठोकरों से पला है,
दिमाग वालों की दुनिया में दिल ढूँढना भी एक कला
है.

 

ख्वाब आँखों से गए
और नींद रातों से गयी…
वो जिंदगी से गए और
जिंदगी हाथों से गयी..!!

 

कशमकश जिंदगी की एक तरफ,
मेरा ऐतबार और तेरी मोहब्बत एक तरफ…

 

तू मुझ में पहले भी थी,
तू मुझ में अब भी है…
पहले मेरे लफ़्जों में थी,
अब मेरी खामोशियों में है..

 


तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात….!!
जान मेरी….!!
गुजर तो जाते हैं मगर, गुजारे नहीं जाते

 

खाएं हैं लाखों धोखे….एक और सह लेंगे…
……तू ले जा अपनी डोली…..
हम अपने जनाजे को बारात कह लेंगे

 

बग़ैर जिसके एक पल भी गुज़ारा नहीं
होता,
सितम देखिये वही शख़्स हमारा नहीं
होता !!

पलको पर रूका है ‘समन्दर’ खुमार का,,,,
कितना अजब नशा है तेरे ‘इंतजार’ का…!!!

 

कोई ठुकरा दे तो हँसकर जी लेना,
क्यूँकि मोहब्बत की दुनिया में ज़बरदस्ती
नहीं होती…

 

अच्छे होते हैं …….. बुरे लोग….।।।
जो अच्छा होने का नाटक तो नहीं करते.

 

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं…
मौत भी हो जाती है और क़ातिल
भी पकड़ा नही जाता..

 

हम उन दिनों अमीर थे,
जब तुम करीब थे

 

मुमकिन हो तो मेरे दिल मे रह लो ,
इससे हसीन मेरे पास कोई घर नही.

 

तेरा नाम है या डाँकटर की दवा,
जब भी लेता हु बहुत शुकुन मिलता है…

 

सुनो ….. ना किया करो इतनी मोहब्बत हमसे,
कि मुझे खुद की फ़िक्र करने की आदत
पड़ जाये ।

 

आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए…

 

मेरे शेर समझने के लिए जरा दिल में दर्द चाहिए,
अगर समझ ना आये तो दर्द का मतलब भी बता सकता
हूँ……

 

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर…,,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर
होगी…

 

दिल रोज सजता है, नादान दुल्हन की तरह..!!
गम रोज चले आते हैं, बाराती बनकर..!!

Sad Shayari In Hindi for girlfriend

कुछ पल की खुशी देकर फिर, ये जिंदगी रुलाती क्यों है ।
जो हमारे नसीब में ही नहीं होता उन्हीं से
हमें ये किस्मत अक्सर मिलाती क्यों है !

 

इस बदलते वक़्त ने मेरी तक़दीर को ही बदल दिया
और जिंदगी ने दर्द इतना दिया की हंसते
हुए चेहरे की तस्वीर को ही बदल दिया ।

 

जिंदगी ने हमें कभी नहीं रुलाया,
मुझे रूलाया तो उन लोगों ने जिन्हें
हम अपनी जिंदगी समझ बैठे थे ।

 

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में अकेले बैठे रोते हैं पर लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है ।

 

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

 

वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई

 

सब मालूम था सब खबर थी, फिर भी सब बिन कहे सह गए,
तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि,
तैरना आता था फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।

 

कभी कभी ज़िन्दगी से एक शिकायत सी हो जाती है,
जब किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो और वो किसी और की हो जाती है।

 

पल पल मुश्किल से कट रहा है, अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर, जुदाई की आग अंदर जल रही है।

 

तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं चाहो तो कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल, तो मुझे मरने की दुआ दे दो।

 

तेरी यादों में जो गुजरे हैं उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं,
तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये,
अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।

 

टूट कर बिखरा था मैं,
रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता,
पलभर में तोड़ गयी थी वो।

 

अपनी बेवफाई को तुम थोड़ा आसान करते,
जाने से पहले अगर तुम इक मुलाकात करते।

 

मन उसने जाने का बना लिया था,
किसी और को अपने दिल में बसा लिया था,
उसे रोक कर अब करते भी तो क्या साहब
जब रंग हाथों में उसने किसी और
के नाम का सजा लिया था।

 

है न मुझे गलत फहमियां??
तुझे जब भी समझा अपना समझा.

 

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.

 

तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं.

 

खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया

 

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा
नोच नोच कर खा खा गयीं यादें तेरी.

 

उसने अभी कहा ही था घर वाले,
और मैं समझ गया नहीं मानेंगे.

 

हमें न देख ज़माने की गर्द आखों से
तुझे खबर नहीं हम तुझको कितना चाहते है।

 

हालात कह रही है अब मुलाकात नही होगी
मगर उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर !

 

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आ रही हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसी भी हो बस मेरी हो.

 

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया।

 

तुमने मुझे मुझसे ब्रेकअप कर लिया चलो कोई बात नहीं।
जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है उसे कभी मत छोड़ना।

 

कुछ पल की खुशी देकर फिर, ये जिंदगी रुलाती क्यों है ।
जो हमारे नसीब में ही नहीं होता उन्हीं से
हमें ये किस्मत अक्सर मिलाती क्यों है !

 

जब हम नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे ,
समझदार हुए अब तो ये जिंदगी हमारे मजे ले रही है !

 

इस मतलब की दुनिया में सबको खुश
रखते – रखते, खुद जीना भूल गए हम ।

 

सब मालूम था सब खबर थी, फिर भी सब बिन कहे सह गए,
तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि,
तैरना आता था फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।

 

कभी कभी ज़िन्दगी से एक शिकायत सी हो जाती है,
जब किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो और वो किसी और की हो जाती है।

 

पल पल मुश्किल से कट रहा है, अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर, जुदाई की आग अंदर जल रही है।

 

तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं चाहो तो कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल, तो मुझे मरने की दुआ दे दो।

 

तेरी यादों में जो गुजरे हैं उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं,
तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये,
अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।

 

टूट कर बिखरा था मैं,
रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता,
पलभर में तोड़ गयी थी वो।

 

अपनी बेवफाई को तुम थोड़ा आसान करते,
जाने से पहले अगर तुम इक मुलाकात करते।

 

मन उसने जाने का बना लिया था,
किसी और को अपने दिल में बसा लिया था,
उसे रोक कर अब करते भी तो क्या साहब
जब रंग हाथों में उसने किसी और
के नाम का सजा लिया था।

 

है न मुझे गलत फहमियां??
तुझे जब भी समझा अपना समझा.

 

मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था.

 

तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं.

 

खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया

 

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा
नोच नोच कर खा खा गयीं यादें तेरी.

 

उसने अभी कहा ही था घर वाले,
और मैं समझ गया नहीं मानेंगे.

 

हमें न देख ज़माने की गर्द आखों से
तुझे खबर नहीं हम तुझको कितना चाहते है।

 

हालात कह रही है अब मुलाकात नही होगी
मगर उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर !

 

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आ रही हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसी भी हो बस मेरी हो.

 

दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया।

 

झूठी मोहब्बत वफा के वादे साथ निभाने की कसमें
इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजरने के लिए

 

मत पूछना कभी की कैसे है हम
सुन लो बर्बाद हो चुके है हम
हमेशा के लिए तुम्हारे प्यार में

 

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

 

हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।

 

किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।

 

यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है।

 

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।

 

जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।

 

हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं।

 

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।

 

तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।

 

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।

 

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।

 

हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे।

 

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।

 

मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है।

 

Learn More:-

Love Shayari In Hindi
Motivation Quotes In Hindi
Good Morning Quotes

 

Your favorite Quotes

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Hindi Shayari Biography in Hindi Rahat Indori

Biography of Rahat Indori in Hindi

राहत इन्दोरी का जन्म इंदौर में 1 जनवरी 1950 को हुआ था।  इसके पिताजी का नाम रफ्तुल्लाह कुरैशी और माताजी
Biography in Hindi Hindi Shayari Mahadevi Verma

Biography of Mahadevi Verma (महादेवी वर्मा का जीवन परिचय)

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय और कृति (Biography of Mahadevi Verma and creations) महदेवी वर्मा का जन्म फरुखाबाद के एक
Sunday Serenity: Inspiring Quotes for a Relaxing Day Best Bangla Sad Shayari Gulzar Shayari In Hindi Instagram Viral Sad Shayari Instagram Viral Shayari