Hindi Shayari Sad Shayari

Top 201+ Sad Shayari in Hindi | Latest sad Shayari January 2023

बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है
तुम आना एक पूरी ज़िन्दगी लेकर

 

तुम्हें अपना कहने की तमन्ना है
दिल में लबों तक आते आते गैर हो गए ..

मैं तो बस ज़िंदगी से डरता हूं
मौत तो एक बार मारेगी

लफ़्ज़ थोड़े है ना मेरे पास बड़ी महँगी चीज़ है
बहुत ज्यादा खर्च नहीं करता.

कुछ तो खास है जो तुझे मुझसे जोड़े रखता है
वरना इतना माफ़ तो मैंने खुद को भी नहीं किया

कुछ लोग ज़ाहिर नहीं करते
लेकिन परवाह बहुत करते हैं

इन्तज़ार तुम्हारा हमेशा रहेगा
बस अब आवाज़ नहीं देंगे

बहुत करीब से देखा है
तुम्हें दूर होते हुए

मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी,
उसे तो तरस आया था मुझ पर.

कुछ लोग ज़िन्दगी होते है
पर ज़िन्दगी में नहीं होते

इतना कुछ हो रहा है दुनिया में,
क्या तुम मेरे नही हो सकते.

कुछ अधूरापन था, जो पूरा हुआ ही नहीं,
कोई था मेरा, जो कभी मेरा हुआ ही नहीं..

छोड़ दिया उसका इन्तज़ार करना हमेशा के लिए
जब रात गुज़र सकती है तो ज़िन्दगी भी गुजर जाएगी

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद..
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद….

बहुत बेबस हो जाता उस वक्त इंसान जब वो
किसी को खो भी नहीं सकता और उसका कभी हो भी नहीं सकता

फरेबी भी हॅू, जिद्दी भी हॅू, और पत्थर दिल भी हूँ…
इंसानियत खो दी है मैंने, वफा करते करते…

जो लोग बदलने लगें,
उन्हें बदल देना ही ठीक है

इश्क़ था इसलिए सिर्फ तुझसे किया,
फरेब होता तो सबसे किया होता..

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब ” मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं..!

मैं खामोश रहा कि रिश्ता ना बिगड़े साहब,
बेपरवाह समझकर मुझे वो आगे बढ़ गये.

हालात उम्र से पहले समझदार बना देते हैं,
वरना जन्दिगी में आवारगी किसे नहीं पसंद !

मुद्दतों ख़ुद की कुछ ख़बर ना लगे
कोई अच्छा भी इस क़दर ना लगे
बस तुझे उस नज़र देखा है
जिस नज़र से तुझे नज़र ना लगे

वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया..!
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया..

जिनके करीब बहुत लोग हो
उनसे दूर रेहना ही ठीक है..

हर रोज़ निकल आते हैं नए पत्ते..
ख्वाहिशों के दरख्तों में क्यूँ पतझड़ नहीं होते..

किसी की उम्र से
इश्क़ का अंदाज़ा न लगाओ साहेब
क्योंकि अकसर कच्ची उम्र के इश्क़ भी कच्चे होते हैं!!

मैं तारीख, वक्त को याद करता रहा।
वो सूरत-सी भोली दुनिया को निहारती रही।

हर उस आँख में चुभना है मुझे,
जिसने मुझे देखकर कभी नज़रे फेरी थीं !!

ना हवस तेरे जिस्म की, ना शौंक तेरे हुस्न का
बिन मतलबी सा लड़का हूं, तेरी सादगी पर मरता हूं..!!

जरूरी है कुछ ठोकरे भी जिंदगी में,
क्योंकि किताबे सबक पढ़ाती हैं सिखाती नहीं

एक तरफा रही हमेशा मोहब्बत मेरी,
किसी से ख्यालात नहीं मिले तो किसी से हालात नहीं मिले

फिकर मत करो जान
जिस रब ने दिल मिलाया है वो नसीब भी मिला देगा.

मै खुश हू कि उसकी नफ़रत का
अकेला वारिस हू, वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है

ना पूछो तो लाखो शिकायत है तुमसे,
और अगर जो पूछ लो तो फिर कोई बात नहीं….

बढ़ती जा रही है दुनियाँ में शायरों की तादात,
वाह रे इश्क तूने किसी को नहीं बक्शा…

उसे दुरियाँ पसंद आने लगी थी,
और फिर हमने भी वक़्त माँगना छोड़ दिया..

हमने तो मोहब्बत छोड़ दी,
पर कमबख्त मोहब्बत ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा..!!

कदर तक नहीं जिन्हें तुम्हारी
उन्हें तुम दुनिया बना बैठे

जरा सा खामोश रहकर मैंने,
आजमा लिया सबको ।

अब तो वक़्त ही बताएगा
कितना कीमती थे हम

दिल जब गैरों से लग जाये तो
अपनो में कमियां नजर आने लगती है

खुशनसीब है बो लोग जो मोहब्बत नहीं करते

चेहरे की सजिदगी बताती हैं,
दिल नही भरोसा टूटा है

दो ही तो जरूरते हैं फिलहाल,
एक तुम और दूसरी भी तुम…!

तुम भी कुछ कह दिया करो……
एक तरफा सुनवाई तो अदालत भी नहीं मानता..!

तुम्हे नही मालूम उस चाय का मजा,
जिसमे वो इलायची मुंह से तोड़कर डालती है….!

बिसराय न बिसरे तेरे प्रित भरे एहसास,
धड़कन धड़कन में तुम बसे हो दूर रहो या पास…!

तू आए और आकर लिपट जाए मुझसे,
उफ्फ ये मेरे महंगे महंगे ख्वाब…!!

रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूं नही
मुझ को तन्हा देखकर उसने पुकारा क्यों नही..!!

यादों की करवटें, तकिए का सहारा..,
आखों में नमी, और तुम्हारे खयाल…!

मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।

Your favorite Quotes

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Hindi Shayari Biography in Hindi Rahat Indori

Biography of Rahat Indori in Hindi

राहत इन्दोरी का जन्म इंदौर में 1 जनवरी 1950 को हुआ था।  इसके पिताजी का नाम रफ्तुल्लाह कुरैशी और माताजी
Biography in Hindi Hindi Shayari Mahadevi Verma

Biography of Mahadevi Verma (महादेवी वर्मा का जीवन परिचय)

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय और कृति (Biography of Mahadevi Verma and creations) महदेवी वर्मा का जन्म फरुखाबाद के एक
Sunday Serenity: Inspiring Quotes for a Relaxing Day Best Bangla Sad Shayari Gulzar Shayari In Hindi Instagram Viral Sad Shayari Instagram Viral Shayari