Republic day 26 January Shayari in Hindi (गणतंत्र दिवस बधाई दिवस)
26 January in India History (26 जनवरी का इतिहास )
Republic Day Status 2023 for WhatsApp Status, Image or Quotes। नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं 26 January Status के बारे में लिख रहा हूँ। भारत में 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 26 जनवरी भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन भारत के आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को जब संविधान को अपनाया गया था। भारत को एक स्वतंत्र गणराज्य बनाने और देश में कानून व्यवस्था लागू करने के लिए 2 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया गया था। और यह संविधान 26 जनवरी को लागू हुआ था। 26 जनवरी को संविधान लागू करने के लिए इस तिथि को इसलिए चुना गया क्योंकि 26 जनवरी 1930 को भारतीय कांग्रेस पार्टी ने इसी दिन भारत को स्वतंत्र घोषित किया था।
इस दिन भारत के राष्ट्रपति दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं। 26 जनवरी के अमर सुपूतों सेनानी को याद किया जाता है। इस दिन दिल्ली के राजपथ पर सांस्कृतिक गतिविधियां होती हैं। भारत के सभी राज्यों से लोग यहां आते हैं। भारत के लगभग सभी राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को यहां देखा जा सकता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में सभी लोग तिरंगा फहराते हैं और राष्ट्र गान गाते हैं।
गणतंत्र दिवस भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भारत की राजधानी दिल्ली राजपथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। यह कार्यक्रम आकर्षक होता है। यहां हम कुछ देशभक्ति संदेश लिख रहे हैं। इस देशभक्ति सन्देश को अपने फ्रेंड, रिश्तेदारों को खुशनुमा स्टेटस भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते है।
Special Republic Day Status (26 January Quotes)
26 January देशभक्ति Status
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
हैपी रिपब्लिक डे!
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी।
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
भारत माता की जय ।
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
26 जनवरी स्पेशल स्टेटस
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान
हैपी रिपब्लिक डे!

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से!
Happy Republic Day Whishes
विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
वतन हमारा ऐसा कि कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए।
दिल एक और एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी।
भारत के उन वीरो को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान।
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा,
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
झुककर करो उनको सलाम
जिनके हिस्से में आया ये मुकाम
खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून आया देश के काम।
न हिंदू हैं, न मुस्लिम
हम तो हैं भारतवासी।
बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,
अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी।
सभी भाई और बहनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिलें।
न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।
भारतीय होने पर करो गर्व,
मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर में तिरंगा लहराओ।
26 January Republic Day quotes in Hindi
इस दिन के लिए वीरो ने अपना लहु बहाया है,
चलो उठो ये देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर से आया है
ये कोई न पूछो की क्या हैं हमारी कहानी।
हमारी पहचान तो ये हैं की हम हैं हिंदुस्तानी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
आओ सब मिलके तिरंगा लहराये,
आज अपना गणतन्त्र दिवस ख़ुशी से मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,हम सब दे तुझको सम्मान।
गणतंत्र दिवस ही हार्दिक शुभकामनाएं।
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुझको सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी रिपब्लिक डे
भगत सिंह के देशभक्ति शेर और शायरी (Bhagat Singh Desh bhakti Sher or Shayari)
उसे यह फिक्र है हरदम नया तर्जे जफा क्या है
Bhagat Singh
हमें यह शौक हैं देखें सितम की इंतहा क्या है
दहर से क्यों खफा रहें, चर्ख का क्यों गिला करें
Bhagat singh
सारा जहां अदू सही आओ मुकाबला करें
लिख दो लहू से अमर कहानी वतन के खातिर,
Bhagat Singh
कर दो कुर्बान हंसकर ये जवानी वतन के खातिर.
सीने में आग और हृदय में देशभक्ति का जूनून रखते है,
भगत सिंह
क्योंकि हमारे दिलों-दिमाग में भगत सिंह बसते हैं.
मेरे सर पे कर्जा है भगत सिंह की चीखों का,
भगत सिंह
मेरा हृदय आभारी है उनकी दी हुई सीखों का
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यहीं अरमान रखता हूँ,
भगत सिंह
भारत माँ का इस हृदय में अमिट सम्मान रखता हूँ.
Special Republic Day status (देश भक्ति के दमदार शेर)
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
हितैषी
वतन पर मरनेवालों का यही बाकीं निशां होगा
गाजियों में बू रहेगी जब तलक ईमान की
जफर
तख्ते-लंदन तक चलेगी तेग हिंदोस्तान की
दरो-दीवार पे हसरत से नजर रखते हैं
अख्तर
रुखसत, ऐ अहले वतन हम तो सफर करते हैं
अगर अब भी न समझोगे तो मिट जाओगे दुनिया से
इकबाल
तुम्हारी दास्तां तक भी न होगी दास्तानों में
कौन कहता है मर गए ये लोग
असर लखनवी
कौम को जिंदा कर गये ये लोग
जरूर पढ़े:-
Rahat Indroi Shahab Quotes In Hindi (राहत इन्दोरी शाहब का जीवन परिचय)
Mahadevi Verma Quotes( महादेवी वर्मा जी का जीवन परिचय)
Kumar Vishvas Shayari in Hindi
Motivational Quotes in Hindi( मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में )
Gulzar Quotes In Hindi (गुलज़ार जी का जीवन परिचय और उनकी शायरी हिंदी में )
Pingback: Sad Shayari In Hindi | latest 150+ in 2023| - Your Favorite Quotes
Pingback: Desh Bhakti Shayari in Hindi For Republic Day