Best Romantic shayari for whatsapp and facebook status

आज कल लोग इंटरनेट पर बहुत सारे status को search करते है जैसे कि Romantic status, sad status, bewafa status आदि, हम यहाँ पर romantic status के बारे में बात करते हें।romantic status का लोग अपनी प्रेमिका के लिए को शेयर करते है, अगर आप लोग एक दूसरे से प्यार करते है तो आप romantic status का use कर सकते है

में यहाँ पर कुछ romantic status को शेयर करूँगा जिसे आप WhatsApp और facebook status के लिए use कर सकते हैं,

आप अपनी feelings अपनी प्रेमिका को  बताने के लिए romantic status को share कर सकते है।हम यहाँ पर romantic shayari image को शेयर कर रहे हें जिसे आप अपनी प्रेमिका, बीबी friends को शेयर कर सकते है,आप romantic status image को अपनी प्रेमिका और बीबी को share कर सके अपने romantic feeling को share कर सकते है,

यहाँ पर romantic status को हिंदी में लिखा गया है हिंदी में लिखने से ये romantic shayari और भी खूबसूरत लगने लगते है और इनमें एक अलग भाव उत्पन होता है रोमांटिक शायरी अपनी करीबी को शेयर करने से एक अलग ही भाव आता है ये शायरी सुनने या फिर पढ़ने से मन रोमांटिक हो जाता है।

यहाँ romantic status के अलावा sad status, bewfa status, Love status, alone status आदि को share किया हैं और साथ-साथ कुछ महसूर लोगो की शायरी और कविताओं को समलित किया है।

“कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा,

कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा,

निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी,

या मिला दे मुझ को मेरी दिलरुबा”

Jab Khamosh Ankho Se Bat Hoti:-Romantic Hindi status

“जब खामोश आँखो से बात होती है

ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है

तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं

पता नही कब दिन और कब रात होती है”

Romantic Hindi status- Jab Khamosh Ankho se Bat Hoti Hai
Add captionRomantic Hindi status- Jab Khamosh Ankho se Bat Hoti Hai

 

“रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो

की उसके दिल के सारे गम चुरा लो

इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना

के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो”

 

“जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है

रात होती है तो आँखों में उतर आता है

मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं

वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है”

 

“ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,

यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो”

 

“सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे,

कभी हम नाराज हुए तो तुम झुक जाना”

 

Leave a Reply