Table of Contents
मैं यहाँ पर मोटिवेशनल कोट्स, या प्रेरणादायक विचार शेयर करुगा , जिस से आप के जीवन में नई किरण जागेगी , क्योकि कोई बार ऐसा होता है की हम जीवन में कोई काम कर रहे होते है , काफी दिनों तक कम करने के बाद भी हमने सफलता नही मिलती है और हम ‘De-Motivate’ हो जाते है , पर हमे अपने जीवन में कभी De- Motivate नही होना चाहिए और अपना कम निरंतर करते रहना चाहिए क्योकि अगर हम अपना काम बीच में छोड़ देते है तो हम कभी सफल नही हो सकते।
इस दुनिया में हज़ारों लोग हुए जिन्होंने ठान लिए की हमने अपने काम को पूरी मेहनत से करना है ‘में ये कर सकता हूँ ’ वो ही इस दुनिया में सफल हुए और एक नया इतिहास बनाया है हमरे पास कोई लोगो के उधाहरण है जिन्होंने पूरी मेहनत कर के नया इतिहास बनया है जैसे की “Mahendra Singh Dhoni”, “बिल गेट्स”, “स्टीव जॉव”, “माइकल जैक्सन”, “सचिन तेंदुलकर”, “नेल्सन मंडेला” ।
इन लोगो ने अपने क्षेत्र रहकर एक नई बुलन्दियो को छुया है . इन सभी लोगो की सफलता का एक ही करण है की ,इन लोगो ने कभी ये नही सोचा में ‘ये नही कर सकता ‘ बल्कि ये सोचा में ‘ये ही कर सकता हूँ’, में इस दुनिया में आया हूँ इसी काम के लिए ।
कोई बार ऐसा होता हें, की काम करते करते हमारी हिम्मत टूटने लगती है और De- Motivate हो जाते है तो हमने ऐसे में Motivational books read करनी चाहिए,या फिर Motivational quotes read करनी चाहिये।
इन्टरनेट पर हज़ारों books और वीडियोस है जिन्हें देखकर हम मोटीवेट हो सकते है और अपने काम बिना हिचकते हुए कर सकते है, और मैंने भी आप सभी के लिए कुछ Motivational quotes और कुछ books name शेयर करुगा ये books मैंने भी read की है , और आप भी read करे और अपने जीवन में आगे बढते रहे ।
Best Motivation Quotes In Hindi
अगर मेहनतआदत बनजाये तो
कामयाबी मुकदर बन जाती है
बहार की चुनौतिये से नहीं
हम अपनी अंदर की कमज़ोरियों
से हारते है
लाख दलदल हो पाव जमाये रखिये
हाथ खली ही सही ऊपर उठए ही रखये
कौन कहता है छननी में पानी
रुक नहीं सकता
बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये
बहुत कठिन है उस शख्स को गिराना
जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो
खुद को इतना कमजोर मत होने दो की
तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं
जितना बड़ा सपना होगा
उतनी बड़ी तकलीफें होगी
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें
सफलता
कभी अंतिम नहीं होती,
विफलता
कभी घातक नहीं होती.
जो मायने रखता है वो है साहस
लोगो ने बताया कि वक़्त बदल जाता है..
और वक़्त ने बताया कि लोग बदल जाते है
Best inspirational quotes in Hindi
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।
लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना
बदलना क्योंकि सफलता शर्म
से से नहीं, साहस से से
मिलती है
तुम्हारे पास जो हैं तुम्हारे हिसाब से कम हैं,
लेकिन किसी दुसरे के नज़र से देखो,
तो तुम्हारे पास बहुत कुछ हैं.
मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं,
जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ
चीज़ों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है,
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहीं
अच्छा समय कभी नही आता
अपनी मेहनत से समय को
अच्छा बनाना पड़ता है
Best positive quotes in Hindi
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है
अच्छा समय कभी नहीं आता
ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की
कीमत नहीं जानते
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
स्वयं अच्छे बन जाओ।
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो
वक़्त वक़्त की बात हैं…!
कभी “एकांत” अच्छा लगता था,
अब अपनो की भिड़ देखनो को आँखे तरस गयी हैं
किसी के काम करने का Action ही
आपके अंदर Motivation लाता है
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें
आपका समय बहुत ही कीमती है
इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं
ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है
Monday motivation quotes in Hindi
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं तो
आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
inspirational words in Hindi
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है!
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
inspirational morning quotes in hind
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,
यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।
उम्र से हम तभी बड़े हो जाते हैं
जब इज़्ज़त हमें प्यार से ज़्यादा प्यारी लगने लगे
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था,अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता
Aaj ka Suvichar for student in Hindi
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं
समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है
तो कोई ‘अहम’ में
भगवदगीता में लिखा है
कि जिस समय
कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही
उसका समाधान भी
जन्म लेता है
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीज़ें दोनों ही नायाब हैं
जो सपने देखते हैं,
और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं,
वे ही लोग सफल होते हैं
अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाए तो,
बुरी आदतें आपका समय बदल देती है
घर बड़ा हो या फिर छोटा,
अगर घर में मिठास न हो तो इंसान तो क्या
घर में चींटियां भी नही आती है।
उड़ने में बुराई नही है,
आप भी उड़ सकते है लेकिन उतना ही
जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो।
“अगर आप कामयाब होना चाहते हो तो पहले अपनी कमजोरी ढूंढ़ो,
फिर उसको अपनी ताकत में बदलों”
Pingback: Happy New Year Wishes for 2023
Pingback: Happy New Year 2023 Wishes, quotes For Girlfriends
Pingback: Top 201+ Sad Shayari in Hindi | Latest sad Shayari January 2023
Pingback: Biography Of Ahmad Faraz and Creations - Your Favorite Quotes