You are currently viewing 100+ Mahashivratri status in Hindi

100+ Mahashivratri status in Hindi

नमस्कार, इस पोस्ट में 100 से भी ज्यादा शिवरात्रि स्टेटस दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। आप महाशिवरात्रि की स्टेटस को सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, Pinterest, WhatsApp आदि पर शेयर कर सकते हैं। आप शिवरात्रि की स्टेटस को पहले से शेयर करके शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Mahashivratri Status in Hindi

यहां महाशिवरात्रि की स्टेटस दी गई है, जिसे आप शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

  1. यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है,
    लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है,
    ताज के नही #रुद्राक्ष के दीवाने है
  1. हर जख्म आपके भर जायेगे, चेहरे पर मुस्कान लौट आएँगी,
    तू करना याद महादेव को तुझे हर तरफ़ खुशिया नज़र आएँगी
  1. हैसियत से छोटा हूँ, पर हौसले काफी बड़े हैं,
    बढ़ाओ से कैसे डर जाऊँ, जब साथ मेरे बोलेनाथ खड़े हैं
    || जय महाकाल ||
  1. भगवान शंकर को सभी लोगों से प्यार है, उनके गले में शेष नाग का हार है,
    भांग पिओ और मस्त हो जाओ, क्योंकि आज तो भगवान शिव का त्यौहार है।
    || शुभ महाशिवरात्रि ||
  1. माँ बाप का साथ है, दोस्तों का प्यार है,
    हमारा क्या कोई बिगाड़ेगा,
    जब स्वयं भोलेनाथ हमारे साथ है

Happy Maha Shivratri

  1. भोले है महान, सदैव रखते हैं अपने भक्तो का ध्यान,
    कभी नहीं होने देते उन्हें निराश, ऐसे है मेरे डमरूवाले महान
  1. Today is the auspicious day of Lord Shiva.
    Celebrate it with a joyous heart
    || Happy Maha Shivratri ||
  1. विश पीने का आदि मेरा भोला है,
    नागों की माला और बाघों का चोला है…
    भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
    मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है
    || हर हर महादेव… 🙏…जय महाकाल ||
  1. बाबा की तारीफ करूँ कैसे
    मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
    सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
    मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं
    || जय महादेव ||
  1. कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
    मैं जब-जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
  1. मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद,
    पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद
  1. शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
    शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको
    ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
  1. मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं
    क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ
  1. तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ
    गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ
    बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ
    ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ
    || हर हर महादेव ||
  1. भक्ति में है शक्ति बंधू
    शक्ति में संसार हैं
    त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
    उन शिव जी का आज त्यौहार हैं
  1. काल का भी उस पर क्या आघात हो
    जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
  1. कैसे कह दूँ कि मेरी,
    हर दुआ बेअसर हो गई
    मैं जब जब भी रोया,
    मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई

|| जय महाकाल ||

  1. बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
    रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
    वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
    जो कभी किसी ने ना पाया
    || शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||
  1. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
    शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
    आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
    आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
  1. सारा जहाँ है जिसकी शरण में
    नमन है उस शिव जी के चरण में
    बने उस शिवजी के चरणों की धुल
    आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
  1. मेरे शिव शंकर भोले नाथ,
    बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनो कामना पूरी करना,
    और उन पर अपना आशी

Mahashivratri WhatsApp status

  1. आज है महाशिवरात्रि आओं करे भोले भंडारी का जाप,
    उनके जाप से धुलते हैं जीवन के सारे पाप।
    “महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं”
  1. नही पता कौन हु मै !! और कहा मुझे जाना है !!।
    महादेव ही मेरी मँजिल !! और #महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है !!!
  1. शिव की भक्ति करने से नुर मिलता है, तभी तो सभी के दिलों को सुकून मिलता है,
    जो भी लेता है दिल से भोले का नाम, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
  1. जोरों सोरों से जमीन पर भी तैयारी चल
    रही हैं जैसे कैलास पर भी हलचल हो
    रही है
  1. मेरे तन में भी तू, मेरे मन में भी तू ,
    मेरी रग रग में भी तू ही, तू ही मेरा
    मोह है और तू ही मेरी माया है
    महादेव।

|| शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||

  1. शिव की दिव्य और दयालु कृपा आप पर बनी रहे और जो
    आपकी क्षमताओं को ऊंचाइयों तक ले जाने में आपकी सहायता करती है।
    “आपको महा शिवरात्रि की शुभकामनाएँ”
  1. ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,
    ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
    ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत।
    जय शिव शंकर।
  1. गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े
    अपना किनारा, हिल जाये जहान सारा,
    जब गूंजे महादेव का नारा…..!!
    महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
  1. शव हूँ मैं भी शिव बिना,
    शव में शिव का वास,
    शिव मेरे आराध्य हैं,
    मैं हूँ शिव का दास।
    महादेव महादेव!!
  1. शिव की महिमा अपरम्पार,
    शिव करते सब जन का उद्धार।
    उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।
    “महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  1. मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे,
    शौर्य का वही अखंड भाग हूँ,
    जला दे जो अधर्म की रूह को,
    मैं वही महादेव का दास हूँ !!
  1. गीता से मिला ज्ञान 🤗
    रामायण से मिला राम ❣️
    क़िस्मत से मिला हिंदू धर्म 🚩
    बोलो हरे कृष्णा हरे राम 🚩 🚩🚩❣️🔯🕉️🕉️🕉️⚛️⚛️✡️
  1. तुम ही मेरी संध्या हो गोरी
    तुम ही मेरी प्रभात जी
    वचन है मेरा ना छोडूंगा
    कभी तुम्हारा हाथ जी।।
  1. भोले नाथ की महिमा अपरंपार है
    जब तक रोज इस गाने को एक बार
    नही सुन लेता तब तक पूरा दिन अधूरा से लगता है 🚩
    जय जय भोले नाथ 🙏🙏🙏🙏
  1. जो अंनत है वहीं:_ शिव है🕉🙏
    और जो शिव है:_ वही अनन्त है🙏🕉🙏
    ॐ नमः शिवाय!!!!……..❤❤❤🙏🕉🙏
  1. जिन्दगी रुलाती है, मगर रोने का नहीं।
    महादेव तेरे साथ है, ये कभी भूलने का नहीं।।।
    ॐ नमः शिवाय!!!!………

|| ॐ नमः शिवाय ||

  1. “माया” को चाहने वाला व्यक्ति बिखर जाता है,
    परन्तु मेरे “महाकाल” को चाहने वाला व्यक्ति निखर जाता है।।।
    जय हो बाबा महाकाल की!!! 🕉️🙏
  1. जो सूकून नहीं पूरे संसार में,
    वो सूकून है मेरे महादेव के दरबार में
    जय ।। महाकाल।।🔱🔱🕉️🕉️
  1. त्याग, तपस्या व प्रेम का जो सीधा-सच्चा उदाहरण हैं,
    वो और कोई नहीं हमारे महादेव, श्री भोलेनाथ हैं… ❤️❤️❤️
    हर-हर महादेव! 🧡🙏❤️

Mahashivratri wishes in Hindi

  1. मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
    लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,🔥
    पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
    जय भोलेनाथ!!
    🙏हैप्पी महाशिवरात्रि.🙏
  1. महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन
    में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं।
    🙏महाशिवरात्रि की
    हार्दिक शुभकामनाएं !!🙏
  1. हाथों की लखीरों से ज्यादा महदेव
    के फैसले पर यकीन है,
    वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
    🙏हर हर महादेव!🙏
  1. तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार
    मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ
    बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी
    मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
    🙏हैप्पी महाशिवरात्रि !!🌿
  1. बाबा की तारीफ करें कैसे,मेरे शब्दों में इतना जोर नही,
    सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेनामेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं।||
    || महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||
  1. कई आए और चले गए छोड़ कर,
    भोले तू आज भी खड़ा मेरे साथ हर मोड़ पर।
    || हैप्पी महाशिवरात्रि ||
  1. भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
    उनकी दया का प्रसाद मिले,
    आप पायें जीवन में सफलता
    आपको भोले शंकर का वरदान मिले।
    || हैप्पी महाशिवरात्रि ||
  1. ॐ नम: शिवाय,
    ॐ नम: शिवाय रटता जा,
    जय भोले जय भोले रटता जा,
    शिव शंकर शिव शंकर रटता जा,
    महाकाल का नाम रटता जा।

|| महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||

  1. उसने ही जगत बनाया हैं,
    कण-कण में वहीं समाया हैं,
    दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
    सर पे जब भगवान् शिव का साया होगा।
    || महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||
  1. शिव जी की पूजा करूं,
    शिव जी को मनाऊं रे,
    शिव जी रोम-रोम में बसे है,
    दुनिया को कैसे बताऊं रे।
    || महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं ||
  1. कोई दौलत का दीवाना,
    कोई शोहरत का दीवाना,
    शीशे सा मेरा दिल,
    मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
    || शुभ महाशिवरात्रि ||
  1. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
    ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
    ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात।
    || Happy Maha Shivratri||
  1. भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
    शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले
  1. इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
    हमारे हृदय में ” श्री महाकाल” सदा करे वास…
  1. मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
    के ना रहू जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊ..!
  1. हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
    जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना
    तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे!
  1. चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
    शिव जी का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं!!
  1. महादेव कहते है –
    तू करता वहीं है, जो तू चाहता है
    पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ
    तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
    फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है…
  1. कर्म भूमि पर फल के लिये श्रम तो करना ही पड़ता है,
    भगवान सिर्फ लकीरें देता हैं,
    रंग तो हमें ही भरना पड़ता है…
  1. जैसे घर के अंदर जली हुई अगरबत्ती से सारा घर सुगंधित हो जाता है,
    ठीक उसी प्रकार बम-बम भोले जपते रहने से
    सारा जीवन सुगंधित हो जाता है…

Mahakal WhatsApps Status

  1. शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
    कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
    तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
    शान से जीना सिखाया जिसने,
    महाकाल उनका नाम है।
  1. शिव सत्य है, शिव अनंत है,
    शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
    शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
    शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
  1. हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
    हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो,
    तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
    || हैप्‍पी महाशिवरात्रि ||

64. शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।

|| हर हर महादेव ||

65. शिव से ही श्रृष्टि है, शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ शिव भक्ति है

66. शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब जन का उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।

|| महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||

67. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया

68. हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है

69. मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है
महादेव और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है

|| जय महाकाल ||

70. हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है।

|| जय महाकाल ||

71. जिंदगी ने बहुत कोशिशें की मुझे रुलाने की
मगर डमरूवाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की

72. धोखा देना तो इंसान की फितरत में है
साथ तो हमेशा
मेरा मेरे महादेव देते है

|| हर हर महादेव ||

73. जब फितरत में नशा
महाँकाल
का हो तो रुतबे में गुरुर तो होगा ही

|| ॐ जय जय महाकाल ||

74. जटा जुट चंद्र लेख शीश सोहे गंग धार बाजत कर
डमरू नाद तांडव संतत विहाल कला नाथ आशुतोष काटो दुःख महाकाल
|| हर हर महादेव ||

75. हालात के साथ वो बदलते है, जो कमजोर होते है..!
हम तो महाकाल के लाडले है, हालात ही बदल कर रख देते है।

76. दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं जय भोले

77. करता करै न कर सकै शिव करे सो होये
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना को

|| ॐ जय जय महाकाल ||

78. माँ बाप दोस्त इतना कुछ दिया कैसे दूँ भुला
है हर रोज़ नाम ज़ुबां पे भोले तेरा शुक्रिया

79. ताकत के साथ नेक इरादे भी रख क्योकि
याद कर महाशिव भक्त रावण भी हार गया था
हर हर महादेव!

80. जग छुटे मेरा पर तेरी सरकार ना रुठे जियु
में जब तक महादेव तेरा साथ कभी ना छूटे

81. मैं और मेरे एहसास !!
जब दिल को लगती है न, तभी दिल महादेव से लगता है।

82. श्मशान वाले से रिश्ता गहरा हैं
साहब !
फिर दुनियां वालों
की
क्या औकात
कुछ बिगाड़ सके

|| जय श्री महाकाल||

  1. भोलेनाथ आपकी सारी
    मनोकामनाएं पूर्ण करे…..
    ॐ नमः शिवाय .
    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

84. शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के
पावन अवसर पर आपको
ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
HAPPY SHIVRATRI.

  1. गरज उठे गगन सारा
    समंदर छोड़े अपना किनारा ।
    हिल जाये जहाँ सारा,
    जब गुंजे मेरे महाकाल का नारा ।।

85. समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहाँ सारा,
जब गुंजे मेरे महाकाल का नारा ।।
हर हर महादेव्
शुभमय महाशिवरात्री की कामना…

  1. हम वो भोले के भक्त है जो
    श्मशान मे खेला करते है ,
    जो हमसे खेले उन्हें हम
    खिलाया करते है जय श्री महाकाल.

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

  1. भोले बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
    रातों-रात उसके भाग्य की पलट गई छाया
    बिन मांगे ही मिल गया सबकुछ
    जो फिर कभी किसी ने ना पाया।
  1. काल भी तुम और महाकाल भी तुम
    लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
    शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
  1. शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है
    हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है
    जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार
    मन मांगा वरदान ज़रूर मिलता है।
  1. महाकाल से शुरू और महाकाल पर खत्म होना चाहे मेरी दासता..!
    महाकाल की भक्ति करना मेरी आदत है और आदत जरूरत है मेरी..!!
  1. ना शिकवा तकदीर से है ना शिकायत अच्छी..!
    महाकाल महाकाल जिस भी हाल में रखे, समझ लो वो जिंदगी है अच्छी..!!

चलो! आज हम “Hug Day” मनाते हैं..
अपने महाकाल को अपने सीने से लगाते हैं!!

  1. तन मन धन सब कुछ
    तुझ में लगाना चाहते हैं
    महाकाल तुम्हारी पहरेदारी में
    जिंदगी बिताना चाहते हैं!!

95. तेरी इबादत में रहने वालों को कोई छू भी नहीं सकता,
मेरे महाकाल मैं तो फिर भी तुम्हारे चरणों का दास हूं!!

  1. जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
    वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!

हर-हर महादेव शिवशंकर

  1. महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है..!
    हमारे लिए तो हर दिन होली और हर चांदनी रात दिवाली है!!
  1. दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई..!
    तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई!!
  1. तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना, भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा…!
    मैं भला हूं या बुरा हूं, लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा..!!

जय महाकाल

और पढ़े 

Mahashivratri Wishes Hd Images 2023

Leave a Reply