कुमार विश्वास जी की शायरी हिंदी में (Kumar Vishvas Shayari in Hindi)
नमस्कार दोस्तों, हमने आज के पोस्ट में विश्व विख्यात हिंदी युवा पीढ़ी के प्यारे कवि कुमार विश्वास के कुछ चुनिंदा शायरी को सम्मिलित किया गया है। ये शायरी आप के मन को मोह लेगी।
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- तुझ को गुरुर ए हुस्न है
तुझ को गुरुर ए हुस्न है मुझ को सुरूर ए फ़न.
Kumar Vishvas
दोनों को खुद पसंदगी की लत बुरी भी है.
तुझ में छुपा के खुद को मैं रख दूँ मग़र मुझे.
कुछ रख के भूल जाने की आदत बुरी भी है
kumar vishwas famous shayari:- तुम्हीं पे मरता है
तुम्हीं पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता,
Kumar Vishvas
कई जन्मों से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता,
कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत है ज़माने से,
मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता।
kumar vishwas famous shayari:- मेरे जीने मरने में,
मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा
Kumar Vishvas
मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा
हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा
अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा
कुमार विश्वास शायरी इन हिंदी:- मैं उसका हूँ वो
मैं उसका हूँ वो इस एहसास से इनकार करती है
Kumar Vishvas
भरी महफ़िल में भी, रुसवा हर बार करती है
यकीं है सारी दुनिया को, खफा है हमसे वो लेकिन
मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है
Kumar Vishvas Shayari status :- मेरा जो भी तर्जुबा है
मेरा जो भी तर्जुबा है, तुम्हे बतला रहा हूँ मैं
कुमार विश्वास
कोई लब छु गया था तब, की अब तक गा रहा हूँ मैं
बिछुड़ के तुम से अब कैसे, जिया जाये बिना तडपे
जो मैं खुद ही नहीं समझा, वही समझा रहा हु मैं
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :-पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना
पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना
Kumar Vishvas
जो दिल हारा हुआ वोहा पे फिर अधिकार क्या करना
मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है
ग़ैर मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- हजारों रात का जागा हूं सोना चाहता हूं अब
हजारों रात का जागा हूं सोना चाहता हूं अब
KUmar Vishvas
तुझे मिलके मैं ये पलकें भिगोना चाहता हूं अब ,
बहुत ढूंढा है तुझ को खुद में, इतना थक गया हूं मैं ,
कि खुद को सौंप कर तुझ को, मैं खोना चाहता हूं मैं
Kumar Vishvas shayari in Hindi on Life :- पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना
स्वंय से दूर हो तुम भी, स्वंय से दूर है हम भी
कुमार विश्वास
बहुत प्रसिद्ध हो तुम भी, बहुत प्रसिद्ध हो हम भी
बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हो हम भी
अतः मजबूर हो तुम भी, अतः अनुपालन है हम भी
Kumar Vishvas shayari in Hindi on Life :- नज़र में शोखिया लब पर मुहब्बत का तराना है
नज़र में शोखिया लब पर मुहब्बत का तराना है,
कुमार विश्वास
मेरी उम्मीद की जद में अभी सारा जमाना है,
कई जीत है दिल के देश पर मालूम है मुझकों,
सिकन्दर हूँ मुझे इक रोज़ खाली हाथ जाना है
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- उम्मीदों का फटा पैरहन
उम्मीदों का फटा पैरहन,
कुमार विश्वास
रोज़-रोज़ सिलना पड़ता है,
तुम से मिलने की कोशिश में,
किस-किस से मिलना पड़ता है
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
कुमार विश्वास
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूबकर सुनते थे सब किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा
Kumar Vishvas Motivational Quotes
यहाँ पर कुमार विश्वास जी की कुछ प्रेरणादायक विचार दिए गए है। जिन्हें पढ़ कर आप के दिमाग से नकारात्मक ख्याल निकल जायेगा। आप एक नई शक्ति का एहसास करेंगे।
कुमार विश्वास जी के प्रेरणादायक विचार हिंदी में:- वो जो खुद में से कम निकलतें हैं
वो जो खुद में से कम निकलतें हैं,
Kumar Vishvas
उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं,
आप में कौन-कौन रहता है,
हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं…
कुमार विश्वास जी के प्रेरणादायक विचार हिंदी में:- गिरेबान चेक करना क्या है सीना और मुश्किल है
गिरेबान चेक करना क्या है सीना और मुश्किल है,
कुमार विश्वास
हर एक पल मुस्कुराकर अश्क पीना और मुश्किल है,
हमारी बदनसीबी ने हमें बस इतना सिखाया है,
किसी के इश्क़ में मरने से जीना और मुश्किल है.
कुमार विश्वास जी के प्रेरणादायक विचार हिंदी में:- वो पगली लड़की नौ दिन मेरे लिए भूखी रहती है
वो पगली लड़की नौ दिन मेरे लिए भूखी रहती है,
कुमार विश्वास
छुप-छुप सारे व्रत करती है, पर मुझसे कभी ना कहती है,
जो पगली लड़की कहती है, मैं प्यार तुम्ही से करती हूँ,
लेकिन मै हूँ मजबूर बहुत, अम्मा -बाबा से डरती हूँ
कुमार विश्वास जी के प्रेरणादायक विचार हिंदी में:-हमारे शेर सुन कर भी जो खामोश इतना है
हमारे शेर सुन कर भी जो खामोश इतना है
कुमार विश्वास
खुदा जाने गुरूर-ए-हुस्न में मदहोश कितना है
किसी प्याले से पुछा है सुराही मैं सबब में का
जो खुद बेहोश हो वो क्या बताये के होश कितना है
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- मोहब्बत एक अहसासों की
मोहब्बत एक अहसासों की, पावन सी कहानी है,
कुमार विश्वास
कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- कोई खामोश है इतना
कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ
कुमार विश्वास
किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूँ
मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो
मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूँ
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- ना पाने की खुशी है कुछ
ना पाने की खुशी है कुछ, ना खोने का ही कुछ गम है
कुमार विश्वास
ये दौलत और शोहरत सिर्फ, कुछ ज़ख्मों का मरहम है
अजब सी कशमकश है,रोज़ जीने, रोज़ मरने में
मुक्कमल ज़िन्दगी तो है, मगर पूरी से कुछ कम है
कुमार विश्वास की बेहतरीन शायरी हिंदी में :- वो जिसका तीर चुपके
वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है
Kumar Vishvas
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है
किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से
यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है
Kumar Vishvas Two Line Shayari
सूरज पर प्रतिबंध अनेकों और भरोसा रातों पर
कुमार विश्वास
नयन हमारे सीख रहे हैं हँसना झूठी बातों पर
तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है,
कुमार विश्वास
तीर पार कान्हा से दूर राधिका सी है
तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है,
Kuamr Vishvas
तीर पार कान्हा से दूर राधिका सी है
कुछ छोटे सपनों के बदले,
Kumar Vishvas
बड़ी नींद का सौदा करने,
निकल पड़े हैं पांव अभागे, जाने कौन डगर ठहरेंगे
तुम ग़ज़ल बन गईं, गीत में ढल गईं
Kumar Vishvas
मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा
श्क करो तो जीते जी मर जाना पड़ता है
Kumar Vishvas
मर कर भी लेकिन जुर्माना चलता रहता है
क़ोशिशें मुझको मिटाने की मुबारक़ हों मगर
Kuamr Vishvas
मिटते-मिटते भी मैं मिटने का मज़ा ले जाऊँगा
तुम्हीं पे मरता है ये दिल, अदावत क्यों नहीं करता
KUmar Vishvas
कई जन्मों से बंदी है, बगावत क्यों नहीं करता
Biography of Kumar Vishvas
Motivational Quotes in Hindi
Rahat Indori Shayari in Hindi
Pingback: Biography of Kumar Vishwas in Hindi and Ghazals