गुलज़ार साहब एक महान लेखक और गीतकार है ,उनके द्वारा लिखी हिंदी और उर्दू शायरी दिल को छू जाती है, यहाँ परआपको 100+ गुलज़ार साहब की लिखी हुई शायरी, गजले, गीत, और मशहूर शायरी दी गई है, जो आप को बहुत पसंद आएगी और आप के दिल को भा लेगी,
यहाँ पर गुलज़ार द्वारा लिखी गई शायरी निचे दी गई है
Gulzar Shayari In Hindi
Gulzar Poetry
Gulzar Sad Shayari In Hindi
Gulzar Shayari On Life
Gulzar Shayari 2 Lines In Hindi
Gulzar Shayari on Zindagi
Gulzar Shayari Image
Best 50+ Hindi Shayaris By Gulzar Shahab
“इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
इश्क़ खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना होता है”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“ख़ुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाह में”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“मोहब्बत अपनी जगह नफरत अपनी जगह
मुझे दोनों है तुमसे”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“कहा था ना साहब इश्क़ में बर्बाद हो जाओगे,
में से हम, हम से तुम, कोन हो जाओगे”
” “तू” से आ जाता हूं जब भी “आप” पर,
वो समझ जाती है मैं गुस्से में हूँ”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीदें और
जितनी ज़्यादा उम्मीदें उतनी गहरी चोट”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“क्या ज़माना आ गया है
अगर बात ज़रूरत की हो
तो हर शख्स की ज़वान मीठी हो जाती है”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“अब ज़रूरी हो गया है
दर्द मे मुस्कुराते रहना क्योंकि
इस हालत में लोग सवाल बहुत करते हैं”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“कभी कभी तन्हाई भी बहुत सुकून देती है.
जब हमारे पास खोने को कुछ नहीं होता”
![]() |
Gulzar shayari |
“तुमसे मिला था प्यार,कुछ अच्छे नसीब थे,
हम उन दिनों अमीर थे, जब , तुम करीब थे”
![]() |
Gulzar shayari |
Gulzar Shayari on Love
“भरी महफ़िल में
दोस्ती का ज़िक्र हुआ हमनें तो सिर्फ आपकी ओर देखा
और लोग वाह-वाह करने लगे”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
Gulzar Sad Shayari
“लगता है आज जिन्दगी कुछ खफ़ा है
चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा है”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“मिलने जो पहुँचा मैं दुश्मनों के वहाँ
अपने ही दोस्तों से मुलाक़ात हो गयी”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
“गीला मन शायद बिस्तर पर पडा हो वो
भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो”
![]() |
Gulzar shayari In Hindi |
Best Of Gulzar Poetry
“तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ,
तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ”
![]() |
Gulzar Shayari |
मुद्दतें लगी बुनने में ख्वाब का स्वेटर,
तैयार हुआ तो मौसम बदल चूका था!
![]() |
Gulzar Sad Shayari |
कीचड़ उसके पास था और मेरे पास था,
गुलाब जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल।
![]() |
Gulzar Shayari |
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट
जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया
करते हैं ।
![]() |
Gulzar Poetry |
बेपनाह चाहने से लेकर बेपरवाह हो
जाने तक का सफर इश्क होता है !
![]() |
Gulzar Poems |
तुमको ग़म के ज़ज़्बातों से उभरेगा कौन,
ग़र हम भी मुक़र गए तो तुम्हें संभालेगा कौन!
![]() |
Gulzar Shayari In Hindi |
![]() |
Gulzar shayari in Hindi |
ऐसे ही नही बन जाते गैरो से गहरे रिश्ते,
कुछ खालीपन अपनों ने ही दिया होगा.!
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
शाम होते ही में मन में एक
सवाल उठता है,
आज दिन ढला है या उम्र मेरी ।
![]() |
Gulzar shayari in Hindi |
सो जाइये सब तकलीफों को सिरहाने रख कर…
क्योंकि सुबह उठते ही इन्हें फिर से गले लगाना है.
![]() |
Gulzar shayari in Hindi |
यहां हर शख्स, हर पल हादसा होने से डरता है….
खिलौना है जो मिट्टी का, फना होने से डरताहै..!!
![]() |
Gulzar shayari in Hindi |
जरूरी नहीं मोहब्बत तुमको भी हो !!
मगर मुझको तो तुमसे है और रहेगी
![]() |
Gulzar shayari in Hindi |
वक़्त भी हार जाते हैं कई बार ज़ज्बातों से,
कितना भी लिखो, कुछ न कुछ बाकि रह जाता है
![]() |
Gulzar shayari in Hindi |
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचेनियों की वजह बस तुम हो!
![]() |
Gulzar shayari in Hindi |
ऐसे ही नहीं बन जाते गैरों से गहरे रिश्ते,
कुछ खालीपन अपनों ने ही दिया होगा..
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
Pingback: Love Quotes Status, Love Shayari In Hindi, True Love Status -