दोस्तों में आज दर्द भरी शायरी शेयर करुगा। हमने हिंदी और इंग्लिश में सबसे अच्छी शायरी का कलेक्शन किया है। ये शायरी दिल की आवाज को कहती है। ये बताती है की इस छोटे से दिल में कितना बड़ा दर्द छिपा हुआ है। ये वह दर्द है जब मोहब्बत छोड़ के चली जाती है। जब कोई नहीं होता हमरे पास और हम तन्हा महसूस करने लगते है। कोई लोग इतना तन्हा हो जाते है की शेर और शायरी करने लगते है और अपने दोस्तों को दर्द बहरी शेर और शायरी शेयर करते है। ये वह दर्द होता है जब प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे छोड़ देते है। ये दर्द इतना तन्हा होता है की लोग लगभग पागल से हो जाते है। आज हमने दिल टूटे हुए लोगो के लिए हमने कुछ दर्द भरी शायरी शेयर की है जिससे आप अपनी तन्हाई को मिटा सकते है। ये दर्द भरी शायरी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प, इन्टग्रामम पर शेयर कर सकते है।
इसके अलवा इस साइट पर Attitiute Shyari, Bewafa Shayari, Motivational Shayari, Good Morning Wish, Gulzar Dard Bhari Shayari, Rahat Indroi Shayari, Mirza Ghalib ki भी श्यारी उपलब्द है आप इन्हे भी पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Dard Bhari Shayari ‘Teri Yad Mein Girne Wale’
वरना तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का एक अलग समंदर होता“
Jo Nazar Se Guzar Jaya Krte Hai
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।”
Dard Bhari Hindi Shayari’Mera Zakhm Ka’
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है“
Bhid Mein Bhi Tanha Rhna Mujhko Sikha Diya
तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया,
किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो,
सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया”
Dard Bhari Hindi Shayari’Zahar Tak Nhi’
नसीब ऐसा के मौजूद ज़हर तक नहीं“
Akho Mein Umad Aata hai
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता“
Dard Bhari Shayari ‘Pal Pal Hume Azamate Rhe’
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे”
Hum Ummid Ki Duniya Basate Rhe
“हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे”
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे”
Safaid Libas Use Bhut Psand Tha
“सफ़ेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफ़न में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है?”
Dard Bhari Hindi Shayari ‘Kuch Dard Hai’
“खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते“
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते“
Gulsan Ki Baharo Pe Sar E Saam Likha Hai
“गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है”
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है”
Dard Bhari Hindi Shayari ‘Hal to Puchhti Nhi’
“हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाज़े पर बारात की तरह”
चले आते हैं लोग जनाज़े पर बारात की तरह”
Nashihat Achhi Deti Hai Duniya
“नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो”
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो”
Dard Bhari Hindi Shayari, ‘Dard ka Hissab’
“अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं“
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं“
Ye To Bas Wahi Jane
“ये तो बस वही जाने जिसके दिल पर गुजरी हो,
तू क्या जाने दिल के दर्द और आंसुओं का रिश्ता क्या है“
तू क्या जाने दिल के दर्द और आंसुओं का रिश्ता क्या है“