बिखरी हुई जुल्फों को चेहरे से मत हटाना हमें
आधा चाँद ज्यादा खूबसूरत लगता है
Jab Khamosh Ankho Se Bat Hoti Hai
“जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है“
Tere Rukhar Par Thale Hai Meri Saam Ke Kisse
“तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम“
Ye Shakh Tera Sath Mujhe Har Skakl Mein
“ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो“
Tum Mil Gye To Mujh Se Naraj hai Khuda
“तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है“
Jane Us Shkas Ko Kaisa Ye Hunar Ata Hai
“जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है“
Rishte Kisi Se Kuchh Yun Nibha Lo
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो
Suno Kabhi Tum Naraj Huye To Hum Jhuk Jayege
“सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हुए तो तुम झुक जाना“
Best Romantic Hindi Shayari,’Mere Pyar Ki Intha’
“कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा,
कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा,
निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी,
या मिला दे मुझ को मेरी दिलरुबा“