अगर मेहनत आदत बन जाये तो कामयाबी मुकदर बन जाती है
बहार की चुनौतिये से नहीं
हम अपनी अंदर की कमज़ोरियों
से हारते है
लाख दलदल हो पाव जमाये रखिये
हाथ खली ही सही ऊपर उठए ही रखये
कौन कहता है छननी में पानी
रुक नहीं सकता
बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये
बहुत कठिन है उस शख्स को गिराना
जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो
खुद को इतना कमजोर मत होने दो की
तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं
जितना बड़ा सपना होगा
उतनी बड़ी तकलीफें होगी
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें
सफलता
कभी अंतिम नहीं होती,
विफलता
कभी घातक नहीं होती.
जो मायने रखता है वो है साहस
लोगो ने बताया कि वक़्त बदल जाता है..और वक़्त ने बताया कि लोग बदल जाते है
Motivational Words |
लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता ना
बदलना क्योंकि सफलता शर्म
से से नहीं, साहस से से
मिलती है
तुम्हारे पास जो हैं तुम्हारे हिसाब से कम हैं,
लेकिन किसी दुसरे के नज़र से देखो,
तो तुम्हारे पास बहुत कुछ हैं..
मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं,
जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ
चीज़ों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है,
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहीं
अच्छा समय कभी नही आता
अपनी मेहनत से समय को
अच्छा बनाना पड़ता है
कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है
अच्छा समय कभी नहीं आता
पहले लोग मरते थे आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर चुकी है लोग भटक रहे हैं
ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की
कीमत नहीं जानते
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
स्वयं अच्छे बन जाओ।आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो।
वक़्त वक़्त की बात हैं…!
कभी “एकांत” अच्छा लगता था,
अब अपनो की भिड़ देखनो को आँखे तरस गयी हैं
किसी के काम करने का Action ही
आपके अंदर Motivation लाता है
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें
Motivational Quotes in Hindi |
आपका समय बहुत ही कीमती है
इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं
ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में
Motivational Quotes |
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे
success Motivational Quotes |
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है
Motivational Quotes |
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं तो
आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है!
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
Motivational Quotes in Hindi
कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,
यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।
उम्र से हम तभी बड़े हो जाते हैं
जब इज़्ज़त हमें प्यार से ज़्यादा प्यारी लगने लगे
Leave A Comment