मजेदार हिंदी जोक्स और चुटकले
सिपाही – चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया,
कैदी – पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी?
सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले.
पल्स पोलिया की टीम घर पर आई
सोनू (बीवी से) – गन और गोली कहां हैं?
टीम उल्टे पांव वहां से भागी
तभी सोनू ने पीछे से आवाज लगाई,
अरे रूको, ये तो मेरे बच्चों के नाम हैं
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल,
क्या चुनोगे…?
स्टूडेंट – पैसा
टीचर – गलत, मै अक्ल चुनती…
स्टूडेंट- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास
जिस चीज की कमी होती है, वो वही चुनता है…!
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
पप्पू सुबह सुबह मंदिर गया…
बाबा – बेटा 10 रूपये दे दे…
पप्पू ने 10 रूपये दे दिए…
बाबा – बाबा तुझसे खुश हुआ बच्चा मांग क्या मांगता है…?
पप्पू – 20 रूपये दे दे…!
बाबा बेहोश
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द…?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश…
मास्टर – भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है…?
पप्पू – भावना, इसमें सब बह जाते हैं…!!!
फिर पप्पू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा।
पति (किताब पढ़ते हुए) – एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए..
पत्नी (हंसते हुए) – देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया…
![]() |
Hindi Jokes |
अगर जुबान चलाने पर चालान कटता तो…
दुनिया की आधी लड़कियाँ भिखारी हो जाती…
![]() |
Majedar Jokes |
अध्यापक – बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है…?
बच्चा – किताबों में…
अध्यापक – वो कैसे? मैं समझा नहीं…
बच्चा – किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है!
![]() |
Funny Jokes |