गुलज़ार शाहब के लिखे हुए शायरी, गाने नज्में , गज़ले और रोमांटिक शायरी यहाँ दी गई है
गुलज़ार शाहब के बेस्ट कोट्स :- Best Quotes Of Gulzar Shahab
“काश मोहब्बत में भी चुनाव होते:-Gulzar Quotes”
लोग आपकी क़दर तभी करेंगे जब आप उन्हें
उन्हीं की तरह अनदेखा करना सीख जाओगे
![]() |
gulzar shayari image |
दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए,
फिर दिमाग कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए.
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
ख्वाहिश ये है कि मुझे वो चाहिए जिद ये है
कि मुझे सिर्फ वो चाहिए और मोहब्बत इतनी है
कि मुझे वो बस खुश चाहिए
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
“काश मोहब्बत में भी चुनाव होते,
गजब का भाषण देते तुम्हे पाने के लिए”
![]() |
Gulzar Shayari |
“एक ही चेहरे की अहमियत
हर एक नजर में अलग क्यूं है
उसी चेहरे पे कोई खफा
तो कोई फिदा सा क्यूं है”
![]() |
Gulzar Sad Shayari |
“सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल होती है
धरती पे सर रखो और दुआ आसमान में कुबूल हो जाती है”
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
वो दिल ही क्या जो तुझसे मिलने की दुआ न करे.
ए सनम में तुझको भूल कर जिन्दा रह सकूँ ऐसा रब ना करे
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
“तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लू,
जिन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूँ”
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
Gulzar Sad Shayari Image
“तुम्हारी हर बात बेवफाई की कहानी है,
लेकिन तेरी हर एक साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है,
तुम आज तक समझ नहीं पाई मेरे इस प्यार को ,
मेरे आँसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है”
![]() |
Gulzar Shayari in Hindi |
Read More Gulzar Shayari in Hindi
“फुरसत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो
जिसके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो”
“आज हर खामोशी को मिटा देने का मन है
जो भी पा रखा है मन में लुटा देने कामना है”
Gulzar Shayari Quotes In Hindi
“तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में
तुझे ही नहीं जी पा रहे है हम
माफ़ करना ए ज़िन्दगी
तुझे ही नहीं जी पा रहे है हम”
Gulzar Hindi Quotes
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें
लाख मिठास सही तेरे लहज़े में लेकिन तेरा
औरो से बात करना जहर सा लगता है।
दिल से बड़ी कोई कब्र नहीं होती जनाब
हर रोज कोई न कोई एहसाह दफ़न हो जाता है।
![]() |
gulzar sad shayari |
रास्ते में लूट लेती है ये दुनियाँ उन्हें जिन्हेंखुद की कीमत का अंदाज़ा नहीं होता।