Badamshi Shayari Hindi Shayari

Best 100+ Latest Badmashi Shayari 2023

Badmashi Shayari:- हेलो दोस्तों में यहाँ आज आप को Badmashi Status या Attitude Status शेयर करुगा ये status कही न कही हमारी जिंदगी में काम आते है। आप इन status का उसे कर के लोगो को इम्प्रेश कर सकते है।  ये एक बहुत मजेदार स्टेटस होता है , अगर आप इस तरह का स्टेटस इंटरनेट पर search करते है तो में आप को ऐसे attitude भरे स्टेटस शेयर करुगा।  इसे आप अपने Facebook , Whats-app , Instagram पर स्टेटस लगा सकते है।
[ez-toc]

Badmashi Shayari | Badmashi Attitude status

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !

 

हम डर के नही,
सब कुछ कर के बैठे है !!

 

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !

 

हम डर के नही,
सब कुछ कर के बैठे है !!

 

“जो गुरुर और रुतबा कल था, वो आज भी हे और आगे भी रहेगा
मेरा Attitude कोई Calendar नही जो हर साल बदल जायेगा”

 

Attitude होने से कुछ नही होता
“Attitude होने से कुछ नही होता‪
Smile‬ ऐसी दो की हर एक लड़की बोल पड़े
जग घुमिया थारे ? जैसा ना कोई?”

 

“तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो”

 

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु.

 

हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे Hatke,
जिसे देखते ही DiL को लगे 440 वॉल्ट Ke Jatke.

 

हम तो दिल के बादशाह है,
जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की है

 

जली को आग और बुझी को राख कहते है
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो उसे
attitude?का बाप कहते है

 

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं

 

ना मेरा कोई खास है ना मेरे लिए कोई आम है
जो मुस्कुरा दे मुझे देख कर उसे मेरा सलाम है।

 

जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का

 

दुश्मन कितना भी खतरनाक क्यों ना हो
अपनी एक झलक काफी है देहेसात के लिए।

 

ये फ़िज़ूल की धमकियाँ हमें ना दे बेटा,
क्योंकि कुत्तों के लश्कर से शेर कभी डरा नहीं करते।

 

हम बात ख़त्म नहीं करते कहानी ख़त्म करते हैं
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं

 

अपने जैसा ही तलाश करता हूँ, बनती नहीं मेरी किसी से।
जो छोड़ गए उनको दफा करो, जो साथ हैं उनकी क़द्र करो।

 

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !

 

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !

 

मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगे !!

 

तेरी यादो की बदमाशी,
नींद को आंखों तक नही आने देती !

 

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते हैं !

 

रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब,
उजालो में मुझे अपनों के असली चेहरे नज़र आ जाते है

 

अपनी औकात में रहना सीख pagli… वर्ना जो हमारी
आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है..!

 

Daulat 💸 और TAQAT 💪 भले ही तेरे पास है,
मगर जंगल पे राज हमेशा RAJA 👑 करता है 🦁

 

समझा 😎दो उन समझदारो 😡को,
की कातिलो 🔫की गली में भी #दहशत हमारे ही नाम 💪की है !!

 

बेटा माहौल का क्या है, साला जब चाहे तब बदल देंगे!!

 

हम गले लगाने से लेकर, घर से उठाने तक का दम रखते है!!

 

मेरी बदमाशी मेरी निशानी है आओ
कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।

 

हमारी दुनियां अलग है साहेब यहां
सिक्का नही हमारा नाम चलता है।

 

नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम बदनाम भी करना
पड़ता है।

 

बदमाश तो हम जन्म से हे पर
कभी कोई BADMASHI दिखाई
नही जिस दिन Badmashi देखा
दी उस दिन लोगो का घर से
निकलना मुश्किल हैं.

 

ओये तू गुंडा तू बदमाश हम तो
सरीफ है मेरे भाई, बाकि कभी
उलझ कर देख लाइए।

 

अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी।

 

दुश्मनो को जरा खबर कर दो
बदमाश फिर से जंगल में आ गया।

Badmashi Shayari for WhatsApp

Attitude तो है पर बिना किसी
बात के शो नहीं करते और जरूरत
पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते.

 

यहाँ हर चीज़ किस्मत से नहीं
मिलती कुछ चीज़ें छीननी पड़ती है।

 

खून में उबाल आज भी खानदानी
है दुनिया हमारे शौक की नहीं,
Attitude की दीवानी है।

 

वो जो मामूली समझते थे असलियत
जानते ही क़दमों में गिर गए।

 

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा सब को
Attitude का शौक है,मुझे Attitude
तोडने का.

 

आप सब सिर्फ मेरा नाम
जानते हो मेरी कहानी नहीं।

 

Attitude के बाजार में जीने का
अलग ही मजा है लोग जलना नहीं
छोड़ते और हम मुस्कुराना.

 

नवाब की जिन्दगी जीने के लिए
नसीब लगता है वर्ना हीरो की
जिन्दगी तोह कोई भी जीता है.

 

Attitude तो अपना भी जबरदस्त है
जिसको याद किया वो याद है
और जिसको नज़र से उतार दिया
I don’t care वो किधर गया..

 

मौत से कह दो जब भी आए शराफत से आए
हमारी अदालत में गुरूर दिखाने वालो को
इंसाफ नही मिलता.!!

 

थोड़ी सी बदमाशी भी जरूरी है जनाब
वरना दुनिया सुकून से जीने नही देती.!!

 

जिंदगी में इज्जत चाहिए तो
ईगो रखना पड़ता है जनाब.!!

 

जनाब हम थोड़े खामोश क्या हुए
दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी..!!

 

हमारी औकात इतनी है कि
खामोश रहकर भी दुश्मन
के दिल में खौफ पैदा किया है..!
हम अपने एटीट्यूड में मस्त है
इसीलिए तो जिंदगी हमारी जबरदस्त है..!

 

तेरी यादो की बदमाशी
नींद को आंखों
तक नही आने देती..!

 

आपकी नजर
क्या पड़ी मुझ पर
मैं बदमाश था
शरीफ हो गया..!

 

मेरे हर लफ्ज में जो ये उदासी है
अरे यही तो मेरी बदमाशी है..!

 

बेधड़क झांकता रहता है
आसमान से गुस्ताख चांद
भी बदमाशी में उतर आया है..!

 

वक्त की बदमाशियो ने
पास जितना कर दिया था
दूर हम तुम उतनी ही
किस्मत की साजिश से हुए है..!

 

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी !

 

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे अगर,
अकड़ के बात की तो,
मेरी block list में नजर आओगे !

 

जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब याद करेंगे मतलब के दिन तो आने दो !

 

सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी,
महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है !

 

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मैं,
अकेला मचा रहा हूँ तबाही !

 

बेधड़क झांकता रहता है,
आसमान से गुस्ताख चांद भी,
बदमाशी में उतर आया है ।

 

सुन छोरी तू अपने Boyfriend की चाहे कितनी,
भी तारीफ़ कर ले लेकिन तेरा Boyfriend भी,
मेरे ही Status Copy करता है !

 

जिंदगी अगर एक जंग है !
तो आपना ATTITUDE भी दबंग है !

 

हम बदमाशी के स्टूडेंट हैं,
हम समझते नहीं हैं अपने दुश्मनो को,
सीधा जान से मार देते हैं !!

 

बदमाश तो हम जन्म से हैं पर कभी कोई,
Badmashi दिखाई नही जिस दिन,
Badmashi देखा दी उस दिन लोगो,
का घर से निकलना मुश्किल हैं !!

 

हमारा शौक तो तलवार रखने का है !
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी जिद करते हैं !

 

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !

 

ऐसा हाल करूंगा,
ना तेरी मर्दों में गिनती होगी,
ना हिजड़ो में भरती होगी !

 

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर
मै खूद को इतना काबिल बनाउंगा मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर।

 

मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगें।

 

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

 

अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी।

 

अगर हम करे तो गुनाह और
तुम करो तो आदत हो जाता है
हर सीधा दिखने वाला शक्स
ऐसे ही बदमाश हो जाता है..!

 

हम बदमाशी के स्टूडेंट है
हम समझते नहीं है अपने दुश्मनो को
सीधा जान से मर देते हैं।

 

कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं
की हर गैंग का आदमी इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।

 

अक्सर औकात की बात वही किया करते है
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।

 

जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

 

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है।

Badmashi status in Hindi

हम तो हर जगह पर राज कर करते हैं,
जो पसन्द करते हैं उनके दिल पर राज करते हैं,
जो पसन्द नही करते हैं उनके दिमाग पर राज करते हैं।

 

वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।

 

जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है।

 

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे।

 

लोग मेरी पीठ पीछे क्या कहते है,
इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
क्यूंकि मै चुनौतियों से लड़ता हूँ सोच से नहीं।

 

तजुर्बे ने शेर की तरह खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता।

 

अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे,
तो भाई साहब अकड़ तो बड ही जाएगी ना।

 

हम बदमाशी के स्टूडेंट है
हम समझते नहीं है अपने दुश्मनो को
सीधा जान से मर देते हैं।

 

जिद ना किया करो मेरी दास्ताँ सुनने के लिए,
मै हंसकर भी सुनाऊंगा तो तुम रो पड़ोगे।

 

हमारी बदमाशियों से भरे 😎 status पढते ही
लोग 🌎 दहशत ❎ में आ जाते हैं., सोचते हैं
पहले like करुँ ✔या Copy.।

 

आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने, लोग
हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है.।

 

जो कल तक मुझे बदमाश कहती
थी आज वही मुझसे प्यार करती.।

 

राहें‬ बदले, या बदले वक्त‬ , हम तो अपनी मँजिल पायेंगे‬, जो
समझते है खुद को बदमाशी ‪‎बादशाह‬, उसे
एक दिन अपने ‪दरबार‬ में ‪जरूर नचायेंगे‬.।

 

उसको हमारी सूरत से ज्यादा
हमारी बदमाशियों से प्यार हैं.।।

 

लड़की पटाना और दुश्मनों को धूल
चटाना, अब तो आदत हो गयी है हमारी.।

 

बोला था ना एंट्री भले ही लेट
होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी
जिंन्दगी जीते हैं हम शान से तभी
तो लोग जलते हैं हमारे नाम से।

 

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से, वो
कोई और थे जो हार गए तूफान से.।

 

शान से जीने का शोक है वो तो हम जियेंगे,
बस तूं अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे।

 

Learn More:–

Sad Shayari in Hindi
Motivation Quotes in Hindi
Love Shayari in Hindi

Your favorite Quotes

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Hindi Shayari Biography in Hindi Rahat Indori

Biography of Rahat Indori in Hindi

राहत इन्दोरी का जन्म इंदौर में 1 जनवरी 1950 को हुआ था।  इसके पिताजी का नाम रफ्तुल्लाह कुरैशी और माताजी
Biography in Hindi Hindi Shayari Mahadevi Verma

Biography of Mahadevi Verma (महादेवी वर्मा का जीवन परिचय)

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय और कृति (Biography of Mahadevi Verma and creations) महदेवी वर्मा का जन्म फरुखाबाद के एक
Sunday Serenity: Inspiring Quotes for a Relaxing Day Best Bangla Sad Shayari Gulzar Shayari In Hindi Instagram Viral Sad Shayari Instagram Viral Shayari