हम यहाँ पर ALVIDA JUMMA MUBARAK SHAYARI पर शायरी पेश कर रहे है , जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ जरुर share करेगे
Alvida Jumma Mubarak Wishes 2023
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा मिले
हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आपके चेहरे पर हंसी सदा रहे
मेरा हर लफ्ज़ आपके लिए दुआ रहे
जिंदगी में पाओ खुशी हर कदम पर
दूर आपसे दुनिया का हर गम सदा रहे
अलविदा जुमा मुबारक
जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान
चला जायेगा वो मेहमान
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
अलविदा अलविदा माहे रमजान
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
अलविदा जुम्मा 2023 मुबारक
अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका
दिल को सुरूर देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है,
अलविदा जुम्मा मुबारक!
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है।
तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह,
ऐ बंदे-मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है,
हर पल हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह
अलविदा जुमा मुबारक
हवा की खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से अलविदा जुम्मा मुबारक
Alvida Jumma Mubarak 2023