Alone Whatsapp Status In Hindi
“रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे,जब हर साज़िश के पीछे आपके अपने निकलेंगे”
“बहुत ही खूबसूरत होती है एकतरफा मुहब्बत
कम से कम कोई बेवफा तो नही कहलाता”
![]() |
alone status |
“अब कहाँ ज़रूरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो सब कुछ जुबान से ही तोड दिया करते हैं”“सारी दुनिया को छोड़कर सिर्फ उसे चाहा
इसलिए तो आज इतना तन्हा अकेल हूँ
हमने तो उनके लिए इस दुनिया को छोड़ दिया
और वो हमारे लिए अपनी एक छोटी सी आदत नहीं बदल पाई”“क्या अजीब खेल खेला उन्होंने हमारे साथ
अपना भी नहीं बनाया और किसी और का भी नहीं होने दिया”“अकेले तो रह लेंगे पर शायद खुश नहीं रह पाएंगे
ये दूरियां भी सह लेंगे पर तुम्हारे बिन कैसे जी पाएंगे”“दर्द सिर का हो या दिल का,
दोनों बहुत बुरे होते है”“जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम”“उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती”“दर्द मेरे दिल का किसने देखा है,
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,
महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है”“उसके सामने huka जलाया..
तो उसने मासूम सवाल पूछ लिया..
क्या इसकी तलब मेरे होंठोंसे जयादा है”“कहा था उन्होंने कि तुम अलग हो सबसे,
हमें तो लगा था सिर्फ कहा है पर उन्होंने तो कर भी दिया”“सबूत गूनाहो के होते हैं, बे
गुनाह मुहब्बत का क्या सबूत दू”“तुम मेरे हो इस बात में कोई शक नहीं
पर तुम किसी और के नहीं होगे
बस इस बात का यकीन दिला दो
बेपनाह मोहब्बत की सज़ा पाए बैठे हैं,
हासिल कुछ ना हुआ, सबकुछ लुटाये बैठे हैं”“प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है;
इसका अपना ही एक तराना है!
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू;
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है”“छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है”“ये जिन्दगी इतनी भी छोटी नहीं
मुसीबत में मुस्कुराने की आदत डालनी ही पड़ेगी”“पूरी जिन्दगी बीत गई उन्हें अपना बनाने में
और एक वो है कि जरा सी खता पर हमे छोड़कर चले गए”“बड़ा अजीब ये दुनिया का मेला है
इतनी भीड़ में भी हमारा दिल अकेला है”“इश्क में लोग अक्सर इसलिए बर्बाद हो जाते है क्योंकि
ये दिल बात नहीं मानता और ये इश्क हार नहीं मानता”“महोब्बत में जख्म तो रहते है
लेकिन उनके निशान नहीं दिखते”