हेलो दोस्तों में आज यहाँ पर Romantic Shayari शेयर करुगा। ये शायरी अक्सर अपने प्यार express करने का तरीका होता है। ये शायरी टाइम टाइम पर की जाती है। ये शायरी प्रेमी या प्रेमिका अपना प्यार का इज़हार करने के लिए करते है। ये शायरी आप अपने फ्रेंड्स , Girlfriends , Boyfriends, अपनी wife के साथ शेयर कर सकते है।
ये शायरिया प्रेमी या प्रेमिका अपना प्रेम ज़ाहिर करने के लिए अपने Facebook , Instagram, Whatsapp status पर लगाने के लिए करते है। मै यहाँ पर कुछ Romantic Shayari शेयर करुगा जिसे आप अपने प्रेमी, या प्रेमिका को शेयर कर सकते है। इसके अलवा यहाँ पर Hindi Sad Shyari, Attitude Hindi Shayari, Bewafa Shayari, Motivational Shayari है जिसे आप इन्हे भी शेयर कर सकते है।
“सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है”
“मिले थे एक अजनबी बनकर,
आज मेरे दिल की जरूरत हो तुम”
‘जरूरी तो नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,
जरूरी तो नहीं कि इंसान अच्छा और खूबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वह इंसान है जो आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरुरत हो’
“ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।”
“सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर
इश्क इसे अपनी पहचान ना देता”
“खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई”
“मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने”
“दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू”
“चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।”
If you wih foor to obtain much frߋm this paragraph tһen уou havе to apply ѕuch techniques to your won wweb site.
Alsoo visit mу web blog – promise day shayari